डेयरी की आड़ में शराब का धंधा... ! 35 पौव्वा के साथ पकड़ा गया आरोपी कोचिया
- आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया
रायपुर। मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बडग़ांव में डेयरी की आड़ में शराब का धंधा करने वाला आरोपी 33 वर्षीय आरोपी प्रेमू यादव को सोमवार को मंदिर हसौद थाना अमला ने 35 पौव्वा शराब ले जाते रास्ते में पकड़ा। शराब की मात्रा 5 लीटर से अधिक होने की वजह से आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34( 2 ) के गैरजमानतीय अपराध के लिये जुर्म कायम कर गिरफ्तारी पश्चात न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया ।
ज्ञातव्य हो कि ग्राम बडग़ांव में अवैध शराब बिक्री की शिकायत काफी अरसे से है। बेखौफ कोचिये ग्रामीणों को चुनौती देते हुए खुलेआम शराब बेचते हैं। शाम ढले तो बडग़ांव से टेकारी व गोढी सडक़ मार्ग में राहगीरों का चलना दूभर हो जाता है । ग्रामीण सूत्रों के अनुसार इस ग्राम में प्रमुख रूप से 3 कोचिये सक्रिय हैं जिसमें से तो 2 पूर्व में पकड़े जा चुके थे । इन्हीं सूत्रों के अनुसार पूर्व में पकड़े जा चुके 2 कोचियों में से एक ने तो फिलहाल पुलिस प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे अभियान को देखते हुये अपना धंधा समेट लिया है पर दूसरा आरोपी कोचिया प्रेमू यादव बेखौफ धंधा चला रहा था । शाम ढले इस ग्राम में बडग़ांव सहित आसपास के ग्राम टेकारी, कुंडा, तोडग़ाव व मुनगेसर के पियक्कड़ जुटते थे । इसकी शिकायत लगातार पुलिस प्रशासन को मिल रही थी व वे इसे पकडऩे ताक में बैठे थे । इधर इस सडक़ मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों ने इसकी जानकारी क्षेत्र में शराब विरोधी मुहिम में सक्रिय किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेन्द्र शर्मा को दी । श्री शर्मा ने बीते कल थाना प्रभारी रोहित मालेकर सहित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल का ध्यान बडग़ांव सहित इसके नजदीकी ग्राम कुटेसर में बिक रही अवैध शराब व इसकी वजह से ग्रामों में व्याप्त अशांति की ओर दिलाया। श्री अग्रवाल ने इसे गंभीरता से लेते हुये थाना प्रभारी श्री मालेकर को निर्देशित किया। इसके बाद हरकत में आये थाना अमला ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी प्रेमू यादव को बडग़ांव जाने वाले सडक़ मार्ग पर छतौना मोड़ में अवैध शराब के साथ धर दबोचा ।
Leave A Comment