जिला पंचायत की बैठक में क्षेत्रीय समस्याओं को उठाया जिला पंचायत सदस्य ललिता वर्मा ने
-टेेकारी (कुंडा) के स्कूलों में स्वीकृत व रिक्त पदों पर अविलंब नियुक्ति किए जाने की मांग की
-गांजा व अवैध शराब पर स्थायी रुप से रोक लगाने ठोस व प्रभावी कार्यवाही की मांग रखी
-चायत रायपुर की बैठक में क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य श्रीमती ललिता कृष्णा वर्मा ने अपने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 13 की समस्याओं को उठाया । क्षेत्र के धनसूली ,बाहनाकाडी , नरदहा व खपरी आदि में हो रहे अवैध उत्खनन व हैवी ब्लास्टिंग का मुद्दा उठाते हुये उन्होंने इससे मकानों में दरार आने व रहवासियों में अनहोनी के भय व्याप्त रहने की बात रखते हुये त्वरित प्रशासनिक कार्यवाही की मांग की ।
इसके अलावा जिला पंचायत सदस्य श्रीमती वर्मा ने बिना रायल्टी पटाये गिट्टी परिवहन से शासन को हो रहे नुकसान की ओर भी ध्यान आकृष्ट कर कार्यवाही की मांग की । टेकारी ( कुंडा ) के उच्चतर , पूर्व व प्राथमिक शाला में प्राचार्य व प्रधानपाठकों सहित व्याख्याताओं की कमी व इसकी वजह से विद्यार्थियों का भविष्य अंधकारमय होने व इसकी वजह से पालकों में आक्रोश व्याप्त होने की जानकारी देते हुए उन्होंन अविलंब स्वीकृत व रिक्त पदों पर नियुक्ति की मांग की ।
जिला पंचायत सदस्य श्रीमती वर्मा ने अपने जिला पंचायत क्षेत्र के ग्रामों में धड़ल्ले से बिक रहे गांजा व अवैध शराब पर स्थायी रुप से रोक लगाने रस्मी कार्यवाही के बदले ठोस व प्रभावी कार्यवाही की मांग रखी । साथ ही बरसात के मौसम में कुत्तों के आतंक व काटने की घटना के मद्देनजर सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में एंटी रेबीज इंजेक्शन उपलब्ध कराये जाने व सहकारी समितियों में खाद का पर्याप्त भंडारण सुनिश्चित कराने का आग्रह किया ।
Leave A Comment