हैलो जिंदगी अभियान: 3 आरोपी शराब कोचिये मंदिर हसौद थाना अमला के हत्थे चढ़े , एक जेल दाखिल
रायपुर । वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर नशा के विरुद्ध चलाये जा रहे हैलो जिंदगी अभियान के तहत मंदिर हसौद थाना अमला ने बीते गुरुवार को 3 आरोपी कोचियों को शराब सहित धर दबोचने में सफलता हासिल की ।
मंदिर हसौद रावणभाठा निवासी आरोपी राहुल कुर्रे नकटी से मंदिर हसौद रोड पर नहर पुलिया के पास 32 पौव्वा शराब के साथ प्रधान आरक्षक तुलसी नेताम के साथ पहुंचे स्टाफ के हत्थे चढ़ गया। 5 लीटर से अधिक शराब होने की वजह से आरोपी को आबकारी अधिनियम की धारा 34 2 के गैरजमानतीय अपराध के गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से न्यायालयीन आदेश पर उसे जेल दाखिल करा दिया गया ।
इधर सेरीखेडी निवासी आरोपी दीपक बघेल को जिंदल कंपनी कॉलोनी के पास शराब बेचते सहायक उपनिरीक्षक शंकर लाल वर्मा के साथ पहुंचे स्टाफ ने पकड़ 11 पौव्वा शराब जप्त किया । साथ ही प्रधान आरक्षक ऐश्वर्य मार्कंडेय के साथ पहुंचे स्टाफ ने कोटराभाठा निवासी आरोपी हरीश बांधे को कोटराभाठा चौक के आगे रोड किनारे शराब बेचते 11 पौव्वा के साथ धर दबोचा । दोनों आरोपियों के पास से 5 लीटर से कम शराब जप्त होने की वजह से इनके खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34 1 जमानतीय अपराध पंजीबद्ध कर जमानत पर रिहा कर दिया गया ।
ज्ञातव्य हो कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर थाना प्रभारी रोहित मालेकर के नेतृत्व में थाना अमला अवैध शराब बिक्री के खिलाफ अभियान चला रहा है ।
Leave A Comment