राजभाषा आयोग स्थापना दिवस पर कल राजधानी में जुटेंगे कवि और साहित्यकार
राजनांदगांव ।छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के स्थापना दिवस अवसर पर 14 अगस्त को महंत राजा सर्वेश्वरदास सभागार (घड़ी चौक ) रायपुर में कार्यक्रम आयोजित है। आयोग के जिला समन्वयक व वरिष्ठ कवि-साहित्यकार-आत्माराम कोशा ने बताया कि इस कार्यक्रम में जिले से भी बड़ी संख्या मे कवि और साहित्यकार शामिल होंगे। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी भाषा से संबंधित विषयों पर साहित्यकारों द्वारा परिचर्चा व अतिथियों के उद्बोधन सहित आगत कवि/साहित्यकारों का कवि सम्मेलन भी आयोजित है। जिला समन्वयक कोशा ने बताया कि राजभाषा आयोग द्वारा अंचल के कवि व साहित्यकारों द्वारा रचित छत्तीसगढ़ी के लोकतत्व, अस्मिता व राज्य के प्रतिष्ठा पुरुष महापुरुषों सहित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व सामाजिक और राजनीति क्षेत्र के नामवर लोगो के प्रेरक व्यक्तित्व को उजागर करने वाली छत्तीसगढ़ी गद्य व पद्य रचनाओं का निश्शुल्क प्रकाशन किया जा रहा है। इसके लिए उन समस्त रचनाधर्मियों को अपनी अप्रकाशित/अप्रचारित व अप्रसारित पांडूलिपी जो मात्र 100 पृष्ठ का हो, उसे राजभाषा आयोग के पते पर भेजने की अपील की गई है। कोशा ने बताया कि उक्त रचना संग्रह प्रकाशन के बाद आयोग की ओर से लेखक, कवि, साहित्यकारो को 20 प्रति उपलब्ध कराया जाएगा।

.jpg)










.jpg)

Leave A Comment