खेतों तक सिंचाई पानी पहुंचाने गंगरेल से डिस्चार्ज बढ़ाने सिंचाई मंत्री रविन्द्र चौबे को ज्ञापन
- रायपुर जिला जल उपभोक्ता संस्था संघ के अध्यक्ष रहे भूपेन्द्र शर्मा ने मेल से भेजा ज्ञापन
रायपुर । पूर्व सिंचाई मंत्री धनेन्द्र साहू द्वारा सिंचाई पानी की मांग को ले जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे को पत्र लिखने के बाद रायपुर जिला जल उपभोक्ता संस्था संघ के अध्यक्ष रहे भूपेन्द्र शर्मा ने भी बीते सप्ताह से बनी अवर्षा की स्थिति व इसकी वजह से सामयिक कृषि कार्य में आ रहीे दिक्कतों के मद्देनजर मंत्री श्री चौबे को मेल से ज्ञापन भेज गंगरेल से डिस्चार्ज बढ़ाने की मांग की है । साथ ही आग्रह किया है कि गंगरेल के कमांड एरिया में आने वाले जिन ग्रामों को फिलहाल पानी की आवश्यकता नहीं है, उन ग्रामों में पानी पहुंचाने वाली वितरक शाखाओं व माइनरों से पानी के डिस्चार्ज को नियंत्रित कराने की पुख्ता व्यवस्था की जाए ताकि पानी की अनावश्यक बर्बादी न हो ।
ज्ञातव्य हो गंगरेल के कमांड क्षेत्र में हो रही असमान बारिश के चलते कम वर्षा वाले क्षेत्र के किसानों की मांग पर गंगरेल का पट पहले ही खोला जा चुका है , पर अब अधिक बरसात की वजह से खेती में आने वाली दिक्कतों को झेलने वाले क्षेत्रों के किसानों ने भी पानी की आवश्यकता महसूस कर गंगरेल से महानदी मुख्य नहर में पर्याप्त पानी छोडऩे की मांग शुरू कर दी है। बीते शनिवार को बंगोली सिंचाई उपसंभाग के अधीन आने वाली सिंचाई पंचायतों के पूर्व अध्यक्षों व पंचायत प्रतिनिधियों ने डिस्चार्ज को बढ़ाने की मांग करते हुये श्री शर्मा को श्री चौबे का ध्यानाकर्षण कराने की जिम्मेदारी सौंपी थी ।












.jpg)

Leave A Comment