छत्तीसगढ़ प्रदेश कुर्मी समाज रायपुर नगर के अध्यक्ष चुने गए भक्त भूषण चन्द्रवंशी
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कुर्मी क्षत्रिय समाज रायपुर महानगर अध्यक्ष का चुनाव बैस भवन सुंदर नगर रोड रायपुर में हुआ | इस चुनाव में भक्त भूषण चंद्रवंशी निर्विरोध रायपुर नगर अध्यक्ष निर्वाचित हुए । आज के चुनाव में अधिकारी अनिल नायक, रामशरण वर्मा, सरिता बघेल, ललित बघेल, बंशी वर्मा उपस्थित थे ।
इस कार्यक्रम मे ध्रुव कुमार वर्मा जी, जागेश्वर वर्मा, श्रीमती कमला सिरमौर, मुक्ति बैस, राजेश्वरी चन्द्रवंशी, जागेशवारी चंद्राकर, मनीषा चंद्राकर, पुष्पा वर्मा, आन्नु कश्यप, मंजू धुरंधर, पुष्पलता बिजौरा, कविता कुंदन वर्मा, सुषमा नायक, सुनीता हनुमंता, ललित बघेल, भारत लाल वर्मा, प्रशांत चंद्राकर, पुरन बैस, महेन्द्र कश्यप, आकाश चन्द्रवंशी, शम्भू वर्मा, रामशरण कश्यप, राय सागर, योगेश नायक, डॉ रेखा वर्मा, डॉ आर आर वर्मा, श्रीमती गीता कटरिया, श्रीमती भुवनेश्वरी एवं समस्त वॉर्ड प्रमुख लगभग २०० सदस्य उपस्थित थे ।












.jpg)

Leave A Comment