एक शाम सिंगर जस और भानु मिश्रा के नाम
रायपुर, पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के पार्श्व गायक *जस* अपनी सुरीली आवाज का जादू बिखेरने छत्तीसगढ़ कि राजधानी रायपुर में 20 सितंबर को पहुंच रहे है । कार्यक्रम में ओपनिंग स्थानीय आर्टिस्ट के रूप में कारवां बैंड के भानु मिश्रा करेंगे ।इसका आयोजन leaf Entertainment एवं the art curator के द्वारा किया जा रहा है । गीत संगीत से सजाने एक शाम सिंगर जस और भानु मिश्रा के नाम 20 सितंबर शनिवार को नवा रायपुर के Elsewere में लाइव परफॉरमेंस देने वाले है । जस के स्वर में सुप्रसिद्ध गानो में मुख्य रूप से सुनिया सुनिया , तू जो मिलेया , तेरा मेरा सफ़र के अतिरिक्त और भी अनेकों गीतों को स्वरबद्ध किये है । लाइव कंसर्ट में ओपनिंग एक्ट रायपुर के सुप्रसिद्ध *Qarwaan Safar e Sufi Band By Bhanu Mishra* द्वारा किया जाएगा । इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए Leaf Entertainment एवम् The art curator द्वारा व्यापक प्रचार किया जा रहा है । इसमे शामिल होने के लिए पास प्राप्त करने 9981364996 पर सम्पर्क किया जा सकता है।











.jpg)
.jpg)

Leave A Comment