ब्रेकिंग न्यूज़

कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने कवर्धा में किया ध्वजारोहण

वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर
जिले में उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया 77 वां स्वतत्रंता दिवस
कवर्धा।
कवर्धा जिला मुख्यालय के आचार्यपंथ श्री गृंधमुनि नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मैदान में 77 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह भारी उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। प्रदेश के वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्र गान एवं पुलिस जवानों की बैंड के राष्ट्रगान के धुन पर राष्ट्रीय सलामी दी गई। मुख्य अतिथि द्वारा जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया गया। मुख्य अतिथि ने स्वतंत्रता एवं शांति के प्रतीक सफेद कबूतर और उल्लास के प्रतीक रंगबिरंगे गुब्बारे आसमान में छोड़े। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर परेड कमांडर आरआई श्री महेश्वर सिंह और सेकेण्ड कमाण्डर श्री नवरतन कश्यप के नेतृत्व में 9 परेड दलों ने आकर्षक मार्चपास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी दी। इस अवसर पर 17 वीं वाहिनी, जिला पुलिस बल, होम गार्ड, फारेस्ट गार्ड, एनसीसी पीजी कॉलेज, एनसीसी पीजी कॉलेज, एनसीसी स्वामी करपात्री स्कूल, एनसीसी स्वामी करपात्री स्कूल के जवानों ने की मुख्य अतिथि को सलामी दी। कबीरधाम जिले के 7 अलग-अलग शैक्षणिक संस्थानों के छात्र-छात्राओं द्वारा देश भक्ति एवं छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि ने समारोह में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 33 अधिकारी कर्मचारियों को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित भी किया। मुख्य मंच पर मुख्य अतिथि के साथ कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर विशेष रूप से उपस्थित थे।
स्कूली विद्ययार्थी ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति
    जिला मुख्यालय के पीजी कालेज मैदान में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में जिले के सात अलग-अलग शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थियों द्वारा देश भक्ति, छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति और ग्रामीण परिवेश पर अधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति दी। समारोह के शुरूआत में अभ्युदय और श्री राम कृष्ण स्कूल के विद्यार्थियों ने एरोबिक की प्रस्तुति दी। तत्पश्चात स्वामी आत्मानंद स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा देश भक्ति, स्वामी आत्मानंद स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा देश भक्ति, सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा बारहमासी गीत, होली किडंम स्कूल द्वारा देश भक्ति वंदे मातरम, कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय द्वारा घर-घर तिरंगा देश भक्ति और स्वामी आत्मानंद स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा करमा नृत्य पर प्रस्तुति दी।
स्वतत्रंता दिवस पर कबीरधाम जिले के 2 शहीदो के परिवार हुए सम्मानित
छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री श्री मोहम्म्द अकबर ने स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में कबीरधाम जिले के दो शहीद जवान आरक्षक श्री झल्लु प्रसाद नेवले के सुपुत्र श्री जितेन्द्र नेवले और शहीद आरक्षक श्री चंद्र सिंह मेरावी की पुत्री कुमारी संगीता मेरावी को मंच पर आमंत्रित कर शॉल, श्रीफल एवं उपहार भेंटकर कर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि जवानों ने अपने कर्तव्यों का निवर्हन करते हुए नक्सली मुठभेंड के बाद शहीद हुए है।
धनगांव गौठान उत्कृष्ट प्रर्दशन के लिए हुआ सम्मानित
कैबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में शासन की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना के अंतर्गत जिले में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने पर जिले के धनगांव गौठान को प्रशस्ति पत्र और प्रोत्साहन राशि 25 हजार रूपए प्रदान कर सम्मानित किया। ग्राम धनगांव के मॉडल गौठान में गोबर क्रय करने के बाद वर्मी कम्पोस्ट का उत्पादन किया गया।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english