चिकित्सक मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए सहृदयता से मरीजों की देखभाल करें- कलेक्टर
0- टीबी पीड़ित परिवार के प्रत्येक सदस्यों की सतर्कता के लिए करें स्वास्थ्य परीक्षण : कलेक्टर
0- शत प्रतिशत गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच एवं संस्थागत प्रसव बढ़ाने पर जोर
बेमेतरा। कलेक्टर रणबीर शर्मा ने गत दिवस स्वास्थ्य विभाग की बैठक लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की। कलेक्टर ने बैठक में स्वास्थ्य अधिकारियों से कहा कि स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में विभागीय की अति महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि नागरिकों की समुचित स्वास्थ्य की देखभाल सुनिश्चित करना आवश्यक है। कलेक्टर ने बेहद गंभीरता से कहा कि चिकित्सक संवेदनशीलता का परिचय देते हुए मानवीय संवेदना के साथ सहृदयता से मरीजों का उपचार करें। उन्होंने कहा कि मरीजों की समस्याओं को शिद्दत के साथ सहानुभूति पूर्वक सुनकर उपचार करें। सभी चिकित्सक हमेशा सजगता का परिचय देवें। अपने व्यवहार को नम्र रखें। उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सालय नीयत समय में संचालित हो, सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने बैठक में टीबी, जैसी घातक बीमारी को जड़ से खत्म करने एवं जिले में संपूर्ण उन्मूलन के लिए चलाए जा रहे अभियान में सभी को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के अपील की। उन्होंने जिले में इसे जड़ से खत्म करने के लिए जनसहभागिता सुनिश्चित करने कहा। जिले के विभिन्न वर्गों, समूहों को अभियान से जोड़कर निक्षय मित्र बनने की अपील की। उन्होंने कहा कि भारत शासन द्वारा कुष्ट और टीबी के उन्मूलन के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें सभी को मिलकर प्रयास करने की आवश्यकता है। इसके लिए उन्होंने एनटीईपी (राष्ट्रीय ट्यूबरक्लोसिस उन्मूलन कार्यक्रम) के तहत निक्षय मित्र , पोषण किट वितरण पर ध्यान देते हुए टीबी से पीड़ित लोगों के घर के सभी लोगों की टीबी की एहतियातन हेतु जांच करने एवं सभी संभावित मरीजों की एक्स रे द्वारा जांच अवश्य कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री शर्मा ने शत प्रतिशत गर्भवती महिलाओं का पहले ट्राइमेस्टर से पंजीयन कर सभी चार एएनसी जांच नियत समय पर करवाने कहा। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र वार समीक्षा करते हुए संस्थागत प्रसव की जानकारी ली और उच्च जोखिम वाले प्रसव को छोड़कर सभी प्रसवों को संस्थागत रूप से कराने के निर्देश दिए। प्रसव सुविधा 24 घंटे मिले यह सुनिश्चित करने के लिए सभी आरएचओ एवं सीएचओ को केंद्र के समीप निवास करने निर्देशित किया। उन्होंने सभी बीएमओ को निर्देशित किया कि कर्मचारियों अपने गांव के समुदाय में शामिल होकर महिलाओं को विभिन्न विषयों के प्रति जागरूक करें। इसके लिए उन्होंने गांव के जनप्रतिनिधियों, सचिव, महिला स्व सहायता समूहों को भी इसमें शामिल करने कहा। कलेक्टर ने बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण एवं सभी लोगों का आयुष्मान कार्ड निर्माण सुनिश्चित करने कहा। उन्होंने सभी सेक्टर सुपरवाइजरों को हर शनिवार समीक्षा बैठक लेकर योजनाओं की प्रगति का मूल्यांकन करने एवं सभी कार्यों की ऑनलाइन एंट्री सुनिश्चित करने निर्देशित किया। कलेक्टर ने शत प्रतिशत पात्र हितग्राहियों का वय वंदना योजना के अंतर्गत लाभान्वित करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न महत्वकांक्षी योजनाओं की विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए कमजोर प्रदर्शन करने वाले केंद्रों के प्रभारियों से धरातल स्थल पर व्याप्त समस्या की जानकारी लेते हुए उन्हें पूर्ण क्षमता से कार्य कर प्रदर्शन सुधारने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने सीकलसेल जांच पर विशेष ध्यान देते हुए सभी ग्राम पंचायत स्तर पर सघन प्रचार प्रसार व जागरूकता लाने बीएमओ के निर्देश दिए । सभी बीएमओ को अपने स्वास्थ्य केंद्रों की समीक्षा कर स्वास्थ्य सुविधा सुदृढ़ करने के भी दिए निर्देश।



.jpg)



.jpg)




.jpg)
Leave A Comment