'मैं अनिकेत हूं’ के मंचन से प्रभावित हुए एम्स के डायरेक्टर
0- महाराष्ट्र मंडल के कार्यों से प्रभावित डॉ. जिंदल, कहा- मराठी संस्कृति व व्यवहार का अच्छा जानकार हूं
रायपुर। एम्स के डायरेक्टर डॉ. अशोक जिंदल ने शनिवार रात को बतौर मुख्य अतिथि, कहा कि महाराष्ट्र मंडल रायपुर के कार्यों के संबंध में जानकारी हुई। वे स्वयं पुणे में 23 वर्ष रहे इसलिए मराठी संस्कृति व व्यवहार के संबंध में अच्छे जानकार हैं। डॉ. जिंदल ने मंडल अध्यक्ष अजय काले, वरवंडकर परिवार, मंडल के वरिष्ठतम सभासद टीएम घाटे व सीएस पिल्लीवार के साथ दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत कर नाट्य प्रस्तुति के लिए मार्ग प्रशस्त किया। मंडल अध्यक्ष अजय मधुकर काले ने डॉ. जिंदल का शाल- श्रीफल व स्मृति चिह्न से स्वागत व अभिनंदन किया। काले ने अध्यक्षीय उद्बोधन में महाराष्ट्र मंडल की 90 सालों की विकास यात्रा पर चर्चा की और भावी योजनाओं की जानकारी दी।
डॉ. जिंदल ने कहा कि ‘मैं अनिकेत हूं’ की बेहतरीन प्रस्तुति रही। मेरी कोशिश होगी कि इसका एक प्रयोग एम्स में भी जरूर हो। नाटक के मंचन के बाद मंच पर टीएम घाटे, सीएस पिल्लीवार के साथ डॉ. जिंदल ने कलाकारों व सहयोगियों को पुरस्कृत कर सभी की प्रशंसा की।


.jpg)

.jpg)






.jpg)
Leave A Comment