मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय रोवर रेंजर जंबूरी में उपस्थित रोवर रेंजरों एवं जन समुदाय को बाल विवाह की रोकथाम के लिए भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु दिलाई शपथ
बालोद जिले में 20 हजार लोगों का एक साथ शपथ लेने का बना विश्व रिकार्ड
मुख्यमंत्री ने कलेक्टर श्रीमती मिश्रा को प्रदान किया गोल्डन बूक आॅफ वल्र्ड रिकार्ड्स प्रमाण पत्र, मेडल पहनाकर किया सम्मानित
जिले को मिल रहे निरंतर उपलब्धियों की फेहरिस्त में एक और कड़ी हुआ शामिल
बालोद/ जिला मुख्यालय बालोद के समीपस्थ ग्राम दुधली में आयोजित देश का प्रथम राष्ट्रीय रोवर रेंजर जंबूरी का सफल एवं बेहतरीन आयोजन बालोद जिले को मिल रहे लगातार उपलब्धियों की श्रृंखला में एक और कड़ी को जोड़ने की दिशा में अत्यंत निर्णायक साबित हुआ है। आज आयोजित राष्ट्रीय रोवर रेंजर जंबूरी के समापन अवसर में उपस्थित 20 हजार लोगों के बाल विवाह मुक्ति के कार्य में सहभागिता सुनिश्चित करने के संबंध में शपथ लेकर विश्व रिकार्ड बनाया। मुख्यमंत्री श्री साय ने कार्यक्रम में उपस्थित रोवर रेंजरों, स्काउटर गाइडर्स सहित कार्यक्रम में शामिल जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों एवं उपस्थित जन समुदाय को बाल विवाह की रोकथाम हेतु सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने बालोद जिले में बाल विवाह की रोकथाम हेतु बालोद जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे बेहतरीन प्रयासों की सराहना की। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने बाल विवाह की रोकथाम सुनिश्चित करने हेतु अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने तथा अपने घर, परिवार, जान-पहचान, रिश्तेदार एवं पास-पड़ोस के लोगों को बाल विवाह की दुष्प्रभावों की जानकारी देकर इस सामाजिक कुरीति को रोकने में बहुमूल्य भूमिका दिलाने की शपथ ली। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री साय ने कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा को बाल विवाह मुक्त अभियान में भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु एक साथ 20 हजार लोगों के शपथ लेेने पर बालोद जिले का गोल्डन बूक आॅफ वल्र्ड रिकार्ड्स में दर्ज होने पर प्रमाण पत्र प्रदान किया। श्री साय ने बालोद जिले को बाल विवाह मुक्त जिला बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास करने के लिए कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा को मेडल पहनाकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर स्कूली शिक्षा मंत्री श्री गजेन्द्र यादव, कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री भोजराज नाग, भारत स्काउट गाइड के मुख्य राष्ट्रीय आयुक्त श्री के के खण्डेलवाल, राष्ट्रीय महासचिव श्री पीजीआर सिंधिया, भारत स्काउट गाइड के राज्य मुख्य आयुक्त श्री इंदरजीत सिंह खालसा, छत्तीसगढ़ राज्य बीज निगम के अध्यक्ष श्री चंद्रहास चंद्राकर, छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री भरत मटियारा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती तारणी पुष्पेन्द्र चंद्राकर, भारत स्काउट गाइड के जिला मुख्य आयुक्त श्री राकेश यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोमन साहू, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री चेमन देशमुख, श्री सौरभ लुनिया, नगर पालिका परिषद बालोद की अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चैधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा स्कूल शिक्षा सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी, दुर्ग संभाग आयुक्त श्री सत्यनारायण राठौर, पुलिस अधीक्षक श्री योगेश पटेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील चंद्रवंशी, अपर कलेक्टर श्री अजय किशोर लकरा, ग्राम पंचायत दुधली की सरपंच श्रीमती पिलेश्वरी नेताम एवं स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक तथा देश के विभिन्न राज्यों के रोवर रेंजर, स्काउट गाइड्स एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।




.jpg)





.jpg)
Leave A Comment