बाल कल्याण परिषद द्वारा संचालित बालगृह , खुला आश्रय एवं वृद्धाश्रम में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया
रायपुर । स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा संचालित बाल गृह (बालक) , खुला आश्रय गृह माना कैम्प में संयुक्त रूप से राष्ट्रीय पर्व मनाया गया । कार्यक्रम में मुखअतिथि परिषद के संयुक्त सचिव राजेन्द्र निगम ने ध्वजारोहण किया साथ ही उपस्थित सभी लोगो ने राष्ट्र गान गाया गया। बाल गृह के मानसिक दिव्यांग बच्चों और खुला आश्रय गृह के बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर अपने संबोधन में राजेन्द्र निगम ने कहा कि स्वतंत्रता के बाद से उद्योग , व्यापार एवं किसानों के कठिन परिश्रम से भारत आज विश्व की पांचवी आर्थिक शक्ति बन गया है और जल्दी ही विश्व गुरु बनने तीव्र गति से अग्रसर है । खुला आश्रय गृह के जितेन्द्र मिश्रा , बाल गृह की संगीता जग्गी ने भी बच्चो से अच्छे आचरण करते हुए देश की प्रगति में अपना योगदान देने की बात कही । इसके बाद कुलदीप निगम वृद्धाश्रम माना कैम्प में श्री एस के घर एवं राजेन्द्र निगम ने वृद्धजनों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया । दोनो संस्थाओं में सभी को मिष्ठान वितरण भी किया गया । इस अवसर पर समाजसेवी यशवंत दीक्षित , बिमल घोषाल , रविकांत टाटीबंधवाले , प्रेम मुंडेजा , अजय राठौर , सपन गुहा , रमेश नंदे , पारूल चक्रवर्ती उपस्थित रहे। छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद मुख्य कार्यालय एवँ वाणी वाचन केंद्र में परिषद की उपाध्यक्ष डॉ कमल वर्मा , बलजीवन ज्योति अनुसंधान केन्द्र पुरानी बस्ती में संयुक्त सचिव श्रीमती इंदिरा जैन , बाल गृह (बालिका) कोंडागांव में संयुक्त सचिव श्री प्रकाश अग्रवाल एवं संजीव बसन्त हुददार ने सभी बच्चो एवँ कर्मचारियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया एवँ बच्चो को मिठाई वितरित की ।












.jpeg)

Leave A Comment