मप्र की 17 पेटी शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
-दूसरे मामले में महाराष्ट्र की 40 पौवा शराब कार में छोडक़र भागा आरोपी
राजनांदगांव। गैंदाटोला पुलिस ने पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश से शराब की तस्करी के दो मामले में कार्रवाई की है। एक मामले में पुलिस ने मध्यप्रदेश से 17 पेटी विदेशी शराब लेकर कार में आ रहे आरोपी ग्राम जोशीलमती छुरिया निवासी करण उर्फ टोमेंद्र साहू (24) को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दूसरे मामले में आरोपी बसंत कुार साहू पुलिस को देखकर अपनी कार को रास्ते में ही छोडक़र फरार हो गया। पुलिस ने कार से 40 पौवा महाराष्ट्र की देशी शराब जप्त की है।
निरीक्षक ओमप्रकाश ध्रुव ने बताया कि साइबर टीम के साथ अन्य राज्यों से शराब परिवहन करते आरोपी को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के दिन आरोपी बसंत कुमार साहू पुलिस की पेट्रोलिंग को देख कार को छोडक़र भाग गया। वहीं जोशीलमती निवासी आरोपी करण साहू उर्फ टोमेंद्र को मुखबिर की सूचना पर नाकाबंदी कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी करण लग्जरी कार में मध्यप्रदेश की 17 पेटी शराब लेकर गैंदाटोला की ओर आ रहा था। जिसे रोककर कार को चेक किया गया, जिसमें कार्टून में शराब डंप मिला। थाना प्रभारी ओमप्रकाश ध्रुवे ने कहा कि आरोपी करण उर्फ टोमेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वहीं दूसरे मामले के आरोपी बंसत कुमार साहू की पता तलाश की जा रही है।
Leave A Comment