मुंबई -हावड़ा रूट की 20 एक्सप्रेस ट्रेनें 29 अगस्त तक रद्द...!
रायपुर। रेल प्रशासन अलग-अलग मंडलों में तीसरी लाइन को जोड़ने का काम कर रहा है। इस दौरान भुवनेश्वर-मंचेश्वर, हरिदासपुर-धानमंडल और संबलपुर-अंगुल के बीच तीसरी लाइन को जोड़ा जाएगा। रेलवे ट्रैक पर काम चलने के कारण मुंबई हावड़ा रूट की 20 एक्सप्रेस और रायपुर विशाखापट्टनम के बीच 4 गाडि़यों को 17 से 29 अगस्त के बीच रद्द कर दिया है। वहीं चार गाडि़यों को रेलवे रूट बदलकर चलाएगा। ट्रेनों के रद्द और रूट बदलकर चलने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
कुर्ला-पूरी एक्सप्रेस 20 अगस्त
पूरी-कुर्ला एक्सप्रेस 22 अगस्त।
कुर्ला-भुवनेश्वर एक्सप्रेस 23, 26, 30 अगस्त।
भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस 21, 24, 28 अगस्त।
गाधीधाम-पूरी एक्सप्रेस 18 और 25 अगस्त।
पूरी- गांधीधाम एक्सप्रेस 21 और 28 अगस्त।
बीकानेर-पूरी एक्सप्रेस 20 और 27 अगस्त ।
पूरी-बीकानेर एक्सप्रेस 23 एवं 30 अगस्त।
जोधपुर-पूरी एक्सप्रेस 26 अगस्त।
पूरी-जोधपुर एक्सप्रेस 23 अगस्त।
अजमेर- पूरी एक्सप्रेस 17, 22, 24 और 29 अगस्त।
पूरी-अजमेर एक्सप्रेस 17, 21, 24 एवं 28 अगस्त।
साईनगर सिड़ी-पूरी एक्सप्रेस 20 एवं 27 अगस्त।
पूरी-साईनगर शिर्डी एक्सप्रेस 18 एवं 25 अगस्त।
इंदौर-पूरी एक्सप्रेस 22 अगस्त।
पूरी-इंदौर एक्सप्रेस 24 अगस्त ।
कुर्ला-पूरी एक्सप्रेस 24 अगस्त।
पूरी-कुर्ला एक्सप्रेस 22 अगस्त।
बलसाड-पूरी एक्सप्रेस 24 अगस्त ।
पूरी-बलसाड एक्सप्रेस 27 अगस्त।
बिलासपुर- टीटलागढ़ पैसेंजर स्पेशल 18 से 23 अगस्त।
टिटलागढ़-रायपुर पैसेंजर स्पेशल 18 से 23 अगस्त।
टिटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल 19 से 24 अगस्त।
रायपुर- टीटलागढ़ पैसेंजर स्पेशल 19 से 24 अगस्त।
परिवर्तित मार्ग से चलायी जाएंगी
अमृतसर-विशाखापटनम हीरा कुंड एक्सप्रेस 16, 19, 20, 23 एवं 26 अगस्त को रूट बदलकर संबलपुर-टिटलागढ़-रायगड़ा–विजय नगरम होकर जाएगी।
विशाखापटनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस 18, 19, 22, 25, 26 एवं 29 अगस्त को रूट बदलकर विजयनगरम-रायगड़ा-टिटलागढ़-संबलपुर होकर चलेगी ।
कुर्ला-भुवनेश्वर एक्सप्रेस 19 अगस्त को परिवर्तित मार्ग सरला रोड- संबलपुर सिटी होकर जाएगी।
जोधपुर-पूरी एक्सप्रेस 19 अगस्त को परिवर्तित मार्ग संबलपुर सिटी-सरला रोड होकर चलेगी।
Leave A Comment