ब्रेकिंग न्यूज़

 ट्रांसमिशन कंपनी ने दिए क्षेत्रीय स्तर पर छह उत्कृष्ट पुरस्कार

 - तूफान और बारिश में दूर किया विद्युत अवरोध
- प्रबंध निदेशक श्रीमती बघेल ने किया पदक से सम्मानित
 रायपुर।  छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी ने क्षेत्रीय स्तरीय पुरस्कार  वितरण समारोह का आयोजन डंगनिया मुख्यालय स्थित सेवा भवन में किया। इसमें विपरीत परिस्थितियों में बेहतर कार्य कर विद्युत अवरोध दूर करने तथा अपनी सूझबूझ से कंपनी के हित में कार्य करने वालों को पुरस्कृत किया गया। ट्रांसमिशन कंपनी की प्रबंध निदेशक श्रीमती उज्जवला बघेल ने उत्कृष्ट कार्यो के लिए छह अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्रक पदक से सम्मानित किया।
 छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी हर साल पृथक से क्षेत्रीय स्तर पर कर्मियों को उत्कृष्ट पदक से सम्मानित करती है। ट्रांसमिशन कंपनी समारोह में प्रबंध निदेशक श्रीमती बघेल ने कहा कि  हमारे कर्मठ और निष्ठावान कर्मी कंपनी की बड़ी पूंजी हैं, जो तमाम चुनौतियों के बीच बेहतर कार्य कर रहे हैं। हम कुछ लोगों को पुरस्कृत कर पाते हैं, नेपथ्य में रहकर अनेक लोग कार्य करते हैं। टीम भावना से हम बेहतर प्रदर्शन करते हैं। 
 इस मौके पर निदेशक श्री के.एस.रामाकृष्णा, कार्यपालक निदेशक सर्वश्री एम.एस.चौहान, के.एस. मनोठिया, आर.के शुक्ला, डी.के.चावड़ा, ए.के.वर्मा, डी.के.तुली, अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री विनोद अग्रवाल उपस्थित थे।
जगदलपुर संभाग के बारसूर में लाइन सहायक श्रेणी-1 श्री धनीराम पांडेय उन्होने      16 मार्च को बारसूर-जगदलपुर सर्किट-दो लाईन में तकनीकी फाल्ट आने के कारण बाधित विद्युत सप्लाई लाईन ने कुशल नेतृत्व मंे आंधी, तूफान एवं विषम परिस्थितियों के बावजूद फाल्ट में आवश्यक सुधार कार्य कर लाईन चार्ज कर विद्युत आपूर्ति बहाल करने हेतु उत्कृष्ट कार्य करने के लिये पुरस्कृत किया गया।
रायपुर कार्यपालन अभियंता (सिविल) मुख्यालय संभाग में पदस्थ एई (सिविल) श्री दीपक अहार ने मात्र 15 दिन की अल्पावधि में 220 केव्ही. उपकेन्द्र राजिम के निर्माण हेतु आबंटित भूमि से वृक्ष विदोहन का कार्य संपादित करवाने हेतु उत्कृष्ट कार्य करने के लिये सम्मानित किया गया।
बिलासपुर वरिष्ठ लेखाधिकारी कार्यालय में पदस्थ डाटा एंट्री ऑपरेटर श्री रविकांत सिन्हा को वित्तीय वर्ष 2022-23 में 193 करोड़ का कार्यपूर्णता प्रतिवेदन अल्पावधि में निष्पादित कर कंपनी को आर्थिक लाभ पहुंचाने हेतु उत्कृष्ट कार्य करने के लिये सम्मानित किया गया।
बिलासपुर कार्यपालन अभियंता उपकेन्द्र संभाग में पदस्थ परिचारक श्रेणी-1 श्री नरेन्द्र सिंह मानसर को 220 केव्ही- उपकेन्द्र मोपका में 160 एमव्हीए. ट्रांसफार्मर नंबर 2 के 220 केव्ही. साईड ब्रेकर में आये हेवी एयर लीकेज की समस्या को समय सीमा में ठीक करने हेतु उत्कृष्ट कार्य करने के लिये सम्मानित किया गया।
बिलासपुर के कार्यपालन अभियंता अति. उच्च दाब -निर्माण में पदस्थ परिचारक श्रेणी-1 श्री जितेन्द्र कुमार टेंगवार को तिफरा रेल्वे फ्लाईओवर एवं रेल्वे फ्लाईलाईन में सर्वे कर टॉवर के व्यपवर्तन कार्य में लाईन निकालने के उल्लेखनीय कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया।
रायपुर डोमा स्थित 220 केव्ही उपकेन्द्र, उपकेन्द्र संभाग-दो, में पदस्थ परिचारक श्रेणी-एक (लाईन) श्री राजेश कुमार शर्मा को 220 केव्ही उपकेन्द्र, डोमा, सरायपाली, परसवानी, एवं 132 केव्ही- झलप में स्थापित उपकरणों में आई खराबी के कार्य को कुशल नेतृत्व क्षमता से सभी सुधार कार्य हेतु सम्मानित किया गया। संचालन प्रबंधक (जनसंपर्क) गोविन्द पटेल ने किया। 

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english