भूमिपूजन के कार्यक्रम में पहुंची विधायक छन्नी पर चाकू से हमला ...!
खुज्जी । खुज्जी विधानसभा से विधायक छन्नी साहू पर रविवार शाम कथित तौर पर नशे में धुत्त एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया। इस घटना में विधायक के हाथ में चोंट आई है। घटना के होते ही पूरे कार्यक्रम स्थल में हंगामा मच गया था। हालांकि आरोपी युवक को भी पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
विधायक पति चंदू साहू से मिली जानकारी के अनुसार मामला खुज्जी विधानसभा के छुरिया ब्लॉक में स्थित जोंधरा ग्राम का है। अपने लगातार दौरा कार्यक्रम के तहत खुज्जी विधायक स्कूल एवं महिला भवन के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जोंधरा ग्राम पहुंची थी, जहां शाम करीब साढ़े 6 बजे स्वागत और भूमिपूजन के बाद भाषण का दौर चल रहा था। इस दौरान एक अज्ञात युवक द्वारा उन पर चाकू से हमला करने का प्रयास किया गया। हालांकि सुरक्षा में तैनात जवानों और वहां मौजूद ग्रामीणों ने बीच-बचाव किया। जिसके चलते विधायक को ज्यादा चोंट नहीं आई। बताया जा रहा है कि उनके हाथ में हल्की चोंट आई है। इधर विधायक पर हुए हमले की खबर के बाद पुलिस गांव पहुंची और आरोपी युवक को हिरासत में लेकर थाने ले आयी है। इधर चोंट लगने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंगरगांव में उपचार के बाद विधायक छन्नी साहू भी थाने पहुंची। हमला करने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। विधायक ने युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि गांव वालों ने कार्यक्रम में आमंत्रित किया था। उन्होंने मामले को ग्रामीणों पर ही छोड़ देने की बात कही है। इधर डोंगरगांव पुलिस ने मामले को जांच में लिया है। देर शाम तक विधायक छन्नी साहू अपने समर्थकों के साथ थाने में ही थी। डोंगरगांव थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि मामले को जांच में लिया गया है।
Leave A Comment