छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद की वार्षिक आमसभा 24 अगस्त को
रायपुर । छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद की वार्षिक आमसभा गुरुवार 24 अगस्त को दोपहर 3 बजे से वृन्दावन हाल, सिविल लाइन रायपुर में आयोजित की गई है। यह जानकारी छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद के संयुक्त सचिव राजेन्द्र निगम ने देते हुए बताया कि प्रदेश भर के समस्त सदस्यों को विभिन्न माध्यमों से सूचना भेजी गई है ताकि अधिक से अधिक संख्या में सदस्य उपस्थित होकर परिषद की गतिविधियों को जाने एवँ आगामी कार्य योजना हेतु अपना अमूल्य सुझाव प्रदान करें। इस आमसभा के एजेंडा में मुख्य रूप से पूर्व में आयोजित आमसभा का पालन प्रतिवेदन , कार्यकारिणी समिति की बैठक में लिए गए निर्णय का अनुमोदन , वित्तीय वर्ष 2022-23 के आडिट प्रतिवेदन का अवलोकन एवँ अनुमोदन , वित्तीय वर्ष 2023-24 बजट का अवलोकन , परिषद के रूल्स एवँ रेगुलेशन में संशोधन हेतु कार्यवाही , आगामी कार्यकारिणी एवँ पदाधिकारियों के निर्वाचन अधिकारी की नियुक्ति एवँ प्रक्रिया पर चर्चा उपरांत अध्यक्ष की अनुमति से अन्य विषयों पर भी चर्चा की जाएगी। श्री निगम ने बताया कि इस अवसर पर वीरता पुरस्कार एवं वार्षिक स्मारिका के मुख्य पृष्ठ का विमोचन भी किया जाएगा ।
Leave A Comment