राज्य स्तरीय मानस मंडली प्रतियोगिता का आयोजन 27 से 29 मई तक
-चिन्हारी पोर्टल में पंजीकृत मानस मंडलियों को किया जाएगा प्रतियोगिता में शामिल
बालोद । राज्य शासन द्वारा रामायण मंडलियों को प्रोत्साहित करने हेतु विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी राज्य स्तरीय मानस मंडली प्रतियोगिता का आयोजन 27 से 29 मई तक रायपुर जिले में किया जाएगा। राज्य शासन द्वारा प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया गया है। इसके अंतर्गत चिन्हारी पोर्टल में पंजीकृत मानस मंडलियां ही इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए पात्र होंगे। इसके साथ ही जिला स्तरीय आयोजन में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मंडलियों को ही राज्य स्तरीय रामायण प्रतियोगिता में शामिल किया जाएगा। राज्य शासन द्वारा 20 मई 2023 तक जिला स्तरीय मानस मंडली प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न कराने के निर्देश दिए गए है।
जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ रेणुका श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता मंडलियों को क्रमशः 05 लाख, 03 लाख एवं 02 लाख रुपए की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। इस प्रतियोगिता में पारंपरिक लोक वाद्य और वेशभूषा को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके अलावा इलेक्ट्राॅनिक वाद्य यंत्र, कीबोर्ड, पैड आदि को शामिल करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
Leave A Comment