पल्स पोलियो अभियान का द्वितीय दिवस सफल, जिले में 96 प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण
रायपुर. कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देशानुसार जिले में राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम अंतर्गत पल्स पोलियो अभियान को प्रभावी रूप से संचालित किया जा रहा है। अभियान के द्वितीय दिवस आज जिलेभर में घर-घर भ्रमण कर पोलियो की दवा पिलाई गई। आज कुल 2 लाख 91 हजार 671 घरों का भ्रमण किया गया। इस दौरान 1491 घरों में ताला बंद पाए जाने पर X मार्किंग की गई, जबकि 648 घरों को X से P में परिवर्तित किया गया। टीकाकरण अधिकारी डॉ. श्वेता सोनवानी ने बताया कि आज 33 हजार 258 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई।
अभियान के दोनों दिवसों में अब तक जिले में कुल 3 लाख 32 हजार 838 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जा चुकी है, जो कि जिले के कुल लक्ष्य का 96 प्रतिशत है। शेष बचे लगभग 12 हजार 800 बच्चों को अभियान के अंतिम दिवस घर-घर भ्रमण कर कवर किया जाएगा।
कलेक्टर के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश चौधरी के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय मॉनिटरिंग टीम द्वारा जिले के चारों विकासखंडों एवं शहरी क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के पश्चात शाम को इवनिंग ब्रिफिंग मीटिंग आयोजित की गई, जिसमें सभी विकासखंड चिकित्सा अधिकारी ऑनलाइन जुड़े।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने शहरी क्षेत्रों में कार्यरत टीमों को अभियान के तीसरे दिवस में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए।
--





.jpg)
.jpg)





.jpeg)

Leave A Comment