श्री रामलला दर्शन अयोध्या धाम योजना के तहत अयोध्या धाम की नि:शुल्क यात्रा सुशीला चंदेल के लिए रही यादगार
- श्री रामलला के दर्शन की वर्षों पुरानी इच्छा हुई पूरी
- शासन की यह योजना पुण्य का कार्य
- मुख्यमंत्री को नि:शुल्क तीर्थयात्रा के लिए दिया धन्यवाद
राजनांदगांव । श्री रामलला दर्शन अयोध्या धाम योजना के तहत अयोध्या धाम की नि:शुल्क यात्रा राजनांदगांव शहर के ममता नगर निवासी श्रीमती सुशीला चंदेल के लिए यादगार रही। उन्होंने बताया कि अयोध्या धाम पहुंचने पर बहुत खुशी एवं उल्लास की अनुभूति हुई। वहां पहुंचने पर श्री रामलला मंदिर एवं काशी विश्वनाथ मंदिर को देखकर और इन तीर्थ स्थलों पर पहुंचकर मन में शांति एवं आनंद महसूस हुआ। उन्होंने बताया कि सरयू गंगा आरती में शामिल होने पर बहुत अच्छा लगा। श्रीमती सुशीला चंदेल ने कहा कि शासन की श्री रामलला दर्शन अयोध्या धाम योजना से श्री रामलला के दर्शन की वर्षों पुरानी इच्छा पूरी हुई। उन्होंने अपनी यात्रा के रोचक अनुभव साझा करते हुए बताया कि श्री रामलला दर्शन आयोध्या धाम योजना के तहत 850 यात्री लाभान्वित हुए।
श्रीमती सुशीला चंदेल बताया कि शासन द्वारा रेल्वे स्टेशन राजनांदगांव से अयोध्या धाम पहुंचने के लिए विशेष ट्रेन की व्यवस्था की गई थी। ट्रेन में भोजन एवं नाश्ते की बहुत अच्छी व्यवस्था रही। शासन द्वारा वहां रूकने तथा भ्रमण के लिए भी बहुत अच्छी व्यवस्था की गई थी। छत्तीसगढ़ सरकार की इस पहल की अन्य प्रदेशों में भी सराहना हो रही है। उन्होंने कहा कि वृद्धजनों, दिव्यांगजनों एवं कमजोर आर्थिक स्थिति वाले परिवारों, जो अयोध्या धाम नहीं जा सकते उनके लिए श्री रामलला दर्शन अयोध्या धाम योजना बहुत अच्छी है और यह एक पुण्य का कार्य है। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को नि:शुल्क तीर्थयात्रा के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान सभी तीर्थयात्रियों की अच्छी देखभाल की गई।











.jpg)

Leave A Comment