शासन की किसान हितैषी योजनाओं से समृद्ध हो रहे किसान
धान उपार्जन केंद्रों की व्यवस्थाओं से धान बेचने में हो रही सहूलियत
बिलासपुर/राज्य एवं केंद्र सरकार की किसान हितैषी योजनाओं से जिले के किसानों की समृद्धि की राह आसान हो गई है। पीएम सम्मान निधि योजना, खाद-बीज की उपलब्धता आदि से खेती किसानी करने वाले ग्रामीण किसानों के जीवन में सकारात्मक बदलाव देखे जा सकते है। समर्थन मूल्य पर धान खरीदी से किसानों को संबल मिला और उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है। फसल उत्पादन से लेकर उनके विक्रय की चिंता से अब किसान मुक्त है। धान उपार्जन केंद्रों में मिल रही सुविधाओं से जिले के किसान खुश है। धान तौलाई, बारदाना की उपलब्धता, पेयजल, छाया की व्यवस्था, समय पर हो रहे धान के विक्रय ने किसानों का भरोसा जीता है। इसी क्रम में जिले के धान उपार्जन केंद्र बेलगहना पहुंचे किसान श्री मोतीलाल यादव ने बताया कि आज वे 100 कट्टी धान लेकर विक्रय करने आए है। केंद्र में उन्हें किसी प्रकार की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ा। सभी का व्यवहार मिलनसार और सहयोगी रहा। समय पर धान का विक्रय हो गया अब वे संतुष्टि के साथ चिंतामुक्त होकर घर जा सकते है। उन्होंने बताया कि उन्हें केंद्र और राज्य शासन की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। धान विक्रय से प्राप्त राशि का उपयोग बेहतर खेती-किसानी, पुराने कृषि ऋण की अदायगी तथा परिवार की जरूरतों को पूरा करने में करते हैं। उनका मानना है कि आर्थिक स्थिरता से किसान न केवल अपनी खेती को आगे बढ़ा सकता है, बल्कि अपने परिवार को भी सुरक्षित भविष्य दे सकता है।











.jpg)

Leave A Comment