21 और 22 जनवरी को सुधार कार्य के चलते गोगाव टंकी से जलापूर्ति प्रभावित रहेगी
- सबंधित क्षेत्र में टैकरो से पेयजल आपूर्ति की जायेगी
रायपुर- आज रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र के जोन कमांक 1 क्षेत्र अंतर्गत गोगाव जलागार को भरने वाली राईजिगमेन पाईप लाईन प्रिंस ढाबा के समीप नाला कासिंग पर अचानक क्षतिग्रस्त हो गई। इस बात की जानकारी मिलते ही नगर निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे, जल कार्य विभाग अध्यक्ष श्री संतोष सीमा साहू, आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देश पर नगर निगम जलविभाग के फिल्टर प्लांट की टीम तत्काल कार्यपालन अभियता फिल्टर प्लांट श्री नरसिंग फरेन्द्र के मार्गनिर्देशन में स्थल पर पहुंची एवं तत्काल पेयजल आपूर्ति रोककर आवश्यक सुधार कार्य स्थल पर प्रारंभ कर दिया।
राईजिगमेन पाईप लाईन में अचानक आयी क्षति के कारण अत्यावश्यक सुधार हेतु नये राईजिंगमेन पाईप लाईन डालने का कार्य किया जाना है। इस अत्यावश्यक सुधार कार्य के दौरान आज दिनाक 21 जनवरी 2026 बुधवार को नियमित होने वाली संध्याकालीन जलापूर्ति दिनाक 22 जनवरी गुरूवार को प्रातः कालीन एव सध्याकालीन होने वाली नियमित जल आपूर्ति गोगाव जलागार से संबधित क्षेत्र एवं वार्डो के रहवासियों को नहीं की जायेगी। पेयजल आपूर्ति राईजिंगमेन पाईप लाईन का क्षतिग्रस्त सुधार कार्य पूर्ण करने उपरात की जायेगी। इस दौरान सबंधित क्षेत्र के रहवासी नागरिको को नगर निगम जलकार्य विभाग द्वारा व्यवहारिक माग व आवश्यकता के अनुरूप पेयजल टैंकरो के माध्यम से पेयजल आपूर्ति नगर निगम जोन 1 जलविभाग के सहयोग से संबंधित क्षेत्र में सुनिश्चित की जायेगी। इसके अलावा रायपुर शहर मे सभी जलागारो और पावर पपो से जलप्रदाय यथावत रहेगा।




.jpg)





Leave A Comment