विधायक अनुज शर्मा ने नये विकास कार्यों हेतु किया भूमिपूजन
- जोन 9 अध्यक्ष गोपेश साहू एमआईसी सदस्य खेम कुमार सेन, गणमान्यजनो, आमजनो की रही उपस्थिति
रायपुर - आज धरसींवा विधायक श्री अनुज शर्मा ने घरसीवा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रायपुर नगर पालिक निगम के जोन क्रमांक 9 अतर्गत पंडित मोतीलाल नेहरू वार्ड क्रमांक 9 के क्षेत्र में 29 लाख 35 हजार में आमा सिवनी बाजार मे शेड व चबूतरा निर्माण करने 30 लाख में कचना में अपूर्ण मंगल भवन को पूर्ण करने आमा सिवनी राम जानकी मंदिर के पास 3 लाख 26 हजार की लागत से अपूर्ण भवन को पूर्ण करने श्रीफल फोडकर और कुदाल चलाकर नगर निगम जोन 9 जोन अध्यक्ष श्री गोपेश साहू, एमआईसी सदस्य श्री खेमकुमार सेन, वार्ड पार्षद श्री मोहन कुमार साहू सहित गणमान्यजनो, सामाजिक कार्यकर्ताओ, नवयुवको, महिलाओ, आमजनो की उपस्थिति में भूमिपूजन किया।
धरसीवा विधायक श्री अनुज शर्मा ने जोन 9 जोन कमिश्नर श्री अशुल शर्मा सीनियर, कार्यपालन अभियंता श्री शरद ध्रुव, सहायक अभियंता श्री संदीप तिवारी, उपअभियंता सुश्री अकिता जनार्दन को अधोसंरचना मद स्वीकृति अनुसार वार्ड 9 क्षेत्र के संबंधित स्थलो पर नवीन विकास कार्य तत्काल कार्य प्रारंभ कर सतत मॉनिटरिंग करते हुए गुणवत्ता युक्त तरीके से पूर्ण किया जाना प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित करने निर्देशित किया। नये विकास कार्य पडित मोतीलाल नेहरू वार्ड में प्रारंभ करने जोन 9 जोन अध्यक्ष श्री गोपेश साहू ने धरसीवा विधायक श्री अनुज शर्मा को नागरिको की ओर से हार्दिक धन्यवाद दिया।




.jpg)





Leave A Comment