एनआईटी में कृषि और डिजिटल वित्त के लिए एआई व ब्लॉकचेन समाधानों पर राष्ट्रीय कार्यशाला संपन्न
रायपुर । राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी), रायपुर में कृषि और डिजिटल वित्त के क्षेत्र में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) और ब्लॉकचेन प्रौद्योगिकी की भूमिका पर केंद्रित दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का समापन हुआ। कार्यशाला में उभरती तकनीकों के माध्यम से देश की कृषि व्यवस्था और सुरक्षित डिजिटल वित्त को सशक्त बनाने पर व्यापक विचार-विमर्श किया गया।
कंप्यूटर विज्ञान एवं अभियांत्रिकी विभाग द्वारा आयोजित “आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-ड्रिवन एग्रीटेक एवं फिनटेक विद ब्लॉकचेन फॉर सिक्योर डिजिटल फाइनेंस (AIAF-BSDF 2026)” शीर्षक वाली यह कार्यशाला 29 से 30 जनवरी तक आयोजित की गई, जिसमें देशभर से शिक्षाविदों, शोधकर्ताओं, छात्रों और उद्योग विशेषज्ञों ने भाग लिया।
समापन सत्र में एनआईटी रायपुर के डीन (कॉरपोरेट रिलेशंस एंड रिसोर्स मोबिलाइजेशन) डॉ. एस. सान्याल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान जोधपुर के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. देबाशीष दास विशिष्ट अतिथि रहे। कार्यशाला का समन्वय डॉ. प्रीति चंद्राकर और डॉ. के. जयराम नाइक, सहायक प्राध्यापक, एनआईटी रायपुर द्वारा किया गया।
कार्यशाला का सार प्रस्तुत करते हुए डॉ. प्रीति चंद्राकर ने दो दिनों में आयोजित तकनीकी सत्रों और विशेषज्ञ व्याख्यानों की प्रमुख गतिविधियों पर प्रकाश डाला।
समारोह को संबोधित करते हुए डॉ. एस. सान्याल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था में कृषि का अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान है और राज्य के सकल घरेलू उत्पाद का लगभग 40 से 45 प्रतिशत कृषि पर निर्भर है। उन्होंने वर्षा-आधारित खेती, मानसून में देरी और भूजल के अत्यधिक दोहन जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए प्रभावी एग्रीटेक और फिनटेक समाधानों की आवश्यकता पर बल दिया।
डॉ. देबाशीष दास ने विदेशों में विकसित तकनीक-आधारित कृषि समाधानों पर चर्चा करते हुए कहा कि कई नवाचार भारतीय किसानों की आवश्यकताओं के अनुरूप नहीं हैं। उन्होंने स्थानीय परिस्थितियों के अनुरूप किसान-केंद्रित तकनीकी समाधान विकसित करने पर जोर दिया।
कार्यक्रम में प्रतिभागियों की प्रतिक्रिया सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें कार्यशाला की तकनीकी गुणवत्ता और प्रासंगिकता की सराहना की गई। धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए डॉ. के. जयराम नाइक ने सुरक्षित और पारदर्शी डिजिटल प्रणालियों में ब्लॉकचेन की भूमिका को रेखांकित किया।

.jpg)






.jpg)


.jpg)
Leave A Comment