मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन
बालोद ।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार बालोद जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत निरंतर विभिन्न कार्यक्रमों का किया गया आयोजन। इसके अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डौण्डीलोहारा, शासकीय हाई स्कूल खुन्दनी गुरूर, माता कर्मा कला वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय गुण्डरदेही, शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालोद, शासकीय नवीन महाविद्यालय घोटिया, शासकीय नवीन महाविद्यालय बेलौदी, शासकीय महाविद्यालय अरमरीकला, नवीन महाविद्यालय बासीन, शासकीय हाईस्कूल जुंगेरा, आदि विभिन्न शिक्षण संस्थाओं पर चित्रकला, रंगोली, स्लोगन बनाकर मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इसके अलावा गुरूर विकासखण्ड के ग्राम बोरतरा में ईव्हीएम प्रदर्शन भी किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं ने भागीदारी की।
Leave A Comment