ब्रेकिंग न्यूज़

वैदिक मंत्रों के साथ गायत्री महायज्ञ के लिए हुआ भूमिपूजन

 -भूमिपूजन कर बुरे संस्कारों के दमन और अच्छे संस्कारों को किया गया जागृत

-धमधा में गायत्री महायज्ञ के यज्ञशाला व पंडाल निर्माण के लिए हुआ भूमिपूजन  
 
रायपुर । गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिव्दार के मार्गदर्शन में धर्मधाम धमधा आयोजित 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के लिए भूमिपूजव विधिविधान से सम्पन्न हुआ। वैदिनक मंत्रों से धरती माता की पूजा अर्चना की गई एवं यज्ञ का ध्वज से लेकर आयोजन स्थल की सीमा पर पदयात्रा की गई। पंचगव्य चढ़ाकर यज्ञशाला एवं पंडाल लगाने के लिए विभिन्न लोगों ने कुदाली चलाई। 
ऐतिहासिक नगर धमधा में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन 19 से 22 दिसंबर तक किया गया है। इसके लिए प्रचार-प्रसार कार्य जोरों पर चल रहा है। भूमिपूजन कार्यक्रम में शांतिकुंज हरिव्दार से आए प्रतिनिधियों ने गीत-संगीत के साथ मातृ वंदनी की प्रस्तुति दी। इसके बाद मुख्य यजमान नगर पंचायत धमधा की अध्यक्ष श्रीमती सुनीता राजीव गुप्ता, उपाध्यक्ष श्री अशोक कसार, पार्षद श्री भूषण धीवर, समाजसेवी श्री पवन कोचर, श्री रमेश पटेल, श्रीमती रीना-खोमन पटेल ने विधिवत पूजन किया। 24 दीप जलाकर गायत्री मंत्र एवं महामृत्युंजय मंत्र का उच्चारण कर पूजा अर्चना की गई। इन मंत्रों के जरिये वातावरण में मौजूद बुरे संस्कार के समाप्त करने एवं उच्चतर संस्कारों को जागृत करने का आह्वान किया गया। गायत्री परिवार से रामस्वरूप साहू, गिरधारी साहू,टेकराम साहू ने संगीतमय मंत्रोच्चारण कर वातावरण को भक्तिमय कर दिया। उन्होंने  भूमिपूजन का महत्व बताते हुए कहा कि धरती माता का पूजन ही भूमिपूजन है। किसी कार्य आरंभ करने के पूर्व धरती माता में कुदाल चलाने का अन्य कार्य के लिये उनसे ससम्मान प्रार्थना कर अनुमति लेने की भावना होती है।  भूमिपूजन के माध्यम से वहां रहने वाले सूक्ष्म जीव जन्तु, प्राणियों को सूचना देना कि यहां यज्ञ का आयोजन हो रही है, इसलिये हमें क्षमा करें, उनके निवास में यह कार्य कर रहे हैं, उन्हें असुविधा होगा। कुछ समय के लिये वे स्थान प्रदान करें। उस स्थान वातावरण में पूर्व से मौजूद निकृष्ट संस्कार के उन्मूलन एवं श्रेष्ठ व उच्च संस्कारों को जागृत करना भी इसका उद्देश्य है। इसमें शांतिकुंज हरिव्दार के प्रतिनिधि वासुदेव शर्मा, एसपी सिंह, धीरजलाल टांक विशेष रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर गायत्री परिवार मेड़ेसरा से ऊषा केसरा, नंदकट्ठी से जेठूराम निषाद, जालबांधा से ईश्वर साहू, रूप कुमार देशमुख ने अनुयाज यात्रा को और गति देने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन गोविन्द पटेल ने किया। इस अवसर पर श्रवण गुप्ता, राधेलाल ताम्रकार, आयोजन समिति के संयोजक वीरेंद्र देवांगन, अशोक देवांगन, शिवकुमार राठौर, ईश्वरी निर्मलकर, कल्याण सिंह चौहान, प्रदीप ताम्रकार,  सुनील गुप्ता, बीरेंद्र सोनी, मंजू धीवर, लोकेश्वरी देवांगन, सरिता यादव, श्वेता शर्मा, विमल पटेल, मुखराज किशोर यादव, रामदेव शर्मा
सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। 
यज्ञ एवं संस्कार में हर कोई होगा शामिल
आयोजन समिति के संयोजक वीरेंद्र देवांगन एवं गोविन्द पटेल ने बताया कि 19 दिसंबर को कलश यात्रा होगी, जिसमें 108 महिलाएं कलश में जल लेकर नगर भ्रमण करेंगी। 20 से 22 दिसंबर को रोज सुबह 8 बजे से यज्ञ होगा, जिसमें मुख्य यजमान के साथ हर कोई आहूति दे सकेगा। इसके अलावा पुंसवन संस्कार, नामकरण संस्कार, मुंडन संस्कार, विद्याआरंभ संस्कार, जन्मदिवस संस्कार व दीक्षा संस्कार भी होंगे, जिसके लिए पूर्व से समिति में पंजीयन करना होगा। 
 
विनीत
गायत्री परिवार धमधा
धर्मधाम गौरवगाथा समिति धमधा 
मो. 9098771123, 9893172336

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english