स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल से चिकित्सा शिक्षकों ने की सौजन्य भेंट
रायपुर। पं.ज.ने. स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर के मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्यों ने माननीय स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल जी से उनके निवास पर सौजन्य भेंट की। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर उनका स्वास्थ्य मंत्री बनने पर अभिनंदन किया और सक्रिय, विकासशील और उद्देश्यपूर्ण कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं व्यक्त की। माननीय मंत्री जी ने उम्मीद जाहिर की, कि शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल एवं जिला अस्पतालों का इस तरह उन्नयन किया जायेगा कि आने वाले समय में मंत्री, विधायक, शासकीय अधिकारी एवं सुरक्षा से जुड़े हुए जवान अपना इलाज इन्हीं अस्पतालों में करायें। उन्होंने आश्वासन दिया कि अगले कुछ दिनों में वे चिकित्सा शिक्षकों के साथ विशेष बैठक पर उनकी और चिकित्सा महाविद्यालयों की समस्याओं से अवगत होना चाहेंगे ताकि तदानुसार निराकरण किया जा सके।
चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर के मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अरविन्द नेरल ने मानव संसाधनों की कमी, चिकित्सा उपकरण एवं रिएजेन्टस- केमिकल्स की समय पर अनउपलब्धता जैसी मूलभूत समस्याओं से माननीय मंत्री जी को अवगत कराया। इस अवसर पर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष द्वय डॉ. देवप्रिय लकड़ा, डॉ. निर्मल वर्मा, सचिव डॉ. जया लालवानी, कार्यकारिणी सदस्य डॉ. मंजू सिंह, डॉ. ज्योति जायसवाल, डॉ. प्रतिभा जैन शाह, डॉ. हंसा बंजारा, डॉ. संतोष सोनकर, डॉ. कमलेश जैन, डॉ. उषा जोशी एवं डॉ. स्निग्धा जैन बंसल उपस्थित थे।




.jpg)




.jpg)
.jpg)
.jpeg)

Leave A Comment