ग्राम बकतरा में निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन
रायपुर। जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे प्रोजेक्ट 'मेरा गांव मेरी पहचान' के तहत, कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के निर्देशानुसार, पशुचिकित्सा सेवाएं के संयुक्त संचालक डॉ शंकर लाल उइके के मार्गदर्शन में ग्राम बकतरा में विवेकानंद कॉलेज नारा, आरंग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) शिविर के अंतर्गत पशु चिकित्सा एवं आधुनिक पशुपालन विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ डॉ. देवेंद्र देवांगन ने छात्रों को पशु स्वास्थ्य संरक्षण, आधुनिक पशुपालन तकनीकों तथा उनसे होने वाले आर्थिक लाभों की विस्तृत जानकारी दी गई। यह शिविर पशु चिकित्सालय चंदखुरी अंतर्गत अधीनस्थ संस्था पशु औषधालय गोढ़ी द्वारा सफलतापूर्वक कराया गया।
इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में नि:शुल्क पशु चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया। इस शिविर में सेक्स सॉर्टेड सीमन से उत्पन्न बछिया के महत्व पर प्रकाश डालते हुए दुग्ध उत्पादन बढ़ाने की उपयोगिता बताई गई। साथ ही बकरियों में कृत्रिम गर्भाधान की आधुनिक तकनीक की जानकारी देकर पशुपालकों को उन्नत पशुपालन अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। जिसे पशुपालकों और जनप्रतिनिधियों ने भी सराहा।
नि:शुल्क पशु चिकित्सा शिविर में कुल 12 पशुओं का उपचार किया गया, 20 पशुपालकों को आवश्यक औषधियों का वितरण किया गया तथा 151 पशुओं को कृमिनाशक दवा पिलाई गई। साथ ही कार्यक्रम से छात्रों एवं ग्रामीण पशुपालकों में पशु स्वास्थ्य एवं आधुनिक पशुपालन के प्रति जागरूकता बढ़ी तथा उन्होंने इस प्रकार के आयोजनों को अत्यंत उपयोगी बताया।





.jpg)
.jpg)


.jpeg)

Leave A Comment