1008 भव्य कलश यात्रा के साथ 51 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ
रायपुर:- अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज के मार्गदर्शन में गायत्री परिवार रायपुर के परिजनों द्वारा दिनांक 27 से 30 दिसम्बर तक शहीद नंदकुमार पटेल महाविद्यालय परिसर बीरगांव में आयोजित राष्ट्रीय शौर्य समृद्धि 51 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ की शुरुआत 1008 महिलाओं द्वारा भव्य मंगल कलश यात्रा के साथ हुई। रायपुर के गायत्री शक्ति पीठ एवं सभी महिला मंडल, प्रज्ञा मंडल के नेतृत्व में 1008 महिलाएं पीली पोशाक धारण कर शहीद नंदकुमार विद्यालय में एकत्र हुई फिर वहां से दोपहर बाद गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ। कशल यात्रा मेन रोड वीनू पेट्रोल पंप से व्यास तालाब, बुधवारी बाजार होते हुए शीतला तालाब पहुंची जहां वरुणदेव के पूजन हुआ एवं पहुंची। श्रीमती पद्मावती साहू ने मुख्य कलश को शिरोधार्य किया तथा उनके पीछे-पीछे बाकि महिलाये जल से भरे हुए कलश को सिर में धारण कर इतवारी बाजार से मठपारा होते हुए यज्ञशाला पहुंची। प्रज्ञा गीत के गायन के साथ कलश यात्रा में महिलाए थिरकते नजर आई साथ ही नारी जन जागरण व कन्या भ्रूण हत्या विरोधी नारे भी लगाए जा रहे थे। करीब 2 किलोमीटर लंबा सफर तय करने के बाद शोभायात्रा का समापन यज्ञ शाला में हुआ वहां शांतिकुंज हरिद्वार से आई टोली के नायक आचार्य श्री प्रमोद बारचे के साथ ऋषिपुत्र सर्वश्री जयसिंह राजपूत, शिवम एवं श्यामलाल ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलशों की स्थापना कराई। आचार्य श्री प्रमोद बारचे ने देवमंच से उद्बोधन दिया कि आने वाला समय नारी युग का होगा। भारतीय संस्कृति को विश्व संस्कृति बनाने के लिए हमारी नारी शक्तिआगे आएं और अपना समय व प्रतिभा का नियोजन करें। नारी शक्ति के माध्यम से ही परिवार में संस्कारों की स्थापना हो सकती है तथा परिवार, समाज तथा देश का नव निर्माण संभव है। यज्ञ के संयोजक श्री शंकर लाल साहू एवं जिला समन्वयक श्री लच्छूराम निषाद ने बताया कि महायज्ञ हेतु देवस्थापना एवं वेदी पूजन रविवार की सुबह संपन्न होगा उसके बाद तीन दिन तक गायत्री मंत्र, महामृंत्युजय मंत्र एवं वेद मंत्रों के साथ हवन में आहुतियां दी जाएंगी। हर कुंड पर तीन -तीन जोड़े (6 जने) और एक-एक साधक बैठेंगे। यज्ञ के दौरान समस्त प्रकार के संस्कार निःशुल्क किये जायेंगे, इस हेतु पूर्व पंजीयन अनिवार्य होगा।
इस अवसर पर मुख्य रुप से छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष श्री रुपनारायण सिन्हा, बीरगांव नगर निगम के महापौर श्री नंदलाल देवांगन, पार्षदगण सर्व श्री वेदराम साहू, पुनाराम साहू, खेम साहू, दीपक साहू, योगेश साहू श्रीमती धर्मिन साहू, रानी गोस्वामी के साथ पूर्व पार्षद मोहन उपारकर, पवन साहू के साथ गायत्री परिवार के हजारों परिजन उपस्थित थे।




.jpg)




.jpg)
.jpg)

Leave A Comment