बालोद जिले के विभिन्न ग्रामों में 11 जनवरी को किया जाएगा विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन
बालोद। केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने एवं इनसे लाभ लेने वाले हितग्राहियों से संवाद करने के उद्देश्य से बालोद जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन का क्रम निरंतर जारी है। इसके अंतर्गत गुरूवार 11 जनवरी 2024 को बालोद विकासखण्ड के ग्राम परसदा में 10 बजे, देवीनवागांव में दोपहर 01 बजे तथा नेवारीकला में दोपहर 03 बजे शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम सुरेगांव तथा संजारी में सुबह 10 बजे एवं परसाडीह सु और गंजईडीह में दोपहर 02 बजे शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम कुरदी और कुथरेल में 10 बजे, ग्राम बासीन में दोपहर 01 बजे, मटिया अ में दोपहर 02 बजे तथा ग्राम पिरीद में दोपहर 03 बजे बजे शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह जनपद पंचायत गुरूर के बगतरायी में 10 बजे, ग्राम बोरीदकला में दोपहर 12.30 बजे एवं ग्राम बालोदगहन में दोपहर 03 बजे शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही जनपद पंचायत डौण्डी के ग्राम ढोरीठेमा में 10 बजे, ग्राम भर्रीटोला 36 में 12 बजे एवं कुंजकन्हार में दोपहर 02.30 बजे शिविर का आयोजन किया जाएगा।

.jpg)
.jpg)







.jpg)

Leave A Comment