ग्रामों में 16 जनवरी को विकसित भारत संकल्प यात्रा
बालोद। केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने एवं इनसे लाभ लेने वाले हितग्राहियों से संवाद करने के उद्देश्य से बालोद जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन का क्रम निरंतर जारी है। इसके अंतर्गत मंगलवार 16 जनवरी 2024 को डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम बड़गांव तथा खैरा में सुबह 10 बजे एवं भेड़ी लो और कोबा में दोपहर 02 बजे शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम कसोंदा, बोरगहन फू और सलोनी में 10 बजे तथा ग्राम सुखरी, भूसरेंगा और चैरेल में दोपहर 02 बजे शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह जनपद पंचायत गुरूर के कन्हारपुरी में 10 बजे तथा ग्राम सोनईडोंगरी में दोपहर 02 बजे शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही जनपद पंचायत डौण्डी के ग्राम धोतिमटोला में 10 बजे तथा ग्राम टेकाढोड़ा में 02 बजे शिविर का आयोजन किया जाएगा।


.jpg)







.jpg)

Leave A Comment