बालोद में प्लेसमेंट कैंप का हुआ आयोजन....84 युवाओं का विभिन्न पदों पर चयन
बालोद। कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के मार्गदर्शन में बालोद स्थित जिला परियोजना लाईवलीहुड कालेज में प्लेसमंेट का आयोजन किया गया। जिसमें 84 युवाओं का विभिन्न पदों पर चयन किया गया है। कौशल विकास प्राधिकरण के सहायक संचालक श्री विकास देशमुख ने बताया कि प्लेसमंेट कैंप में 228 युवाओं का साक्षात्कार लिया गया। जिसमें एएसपी रिक्रुमेंट में 12 पद, एसआईएसएस में 03 पद, गार्ड सिक्यूरिटी प्रायवेट लिमिटेड में 01पद, ब्यूटी पार्लर एसोसियेशन में 02 पद, टोटल कन्ट्रोल सिक्यूरिटी प्रायवेट लिमिटेड में 04 पद, क्वीस काॅर्प में 39 पद, टेक्नोटाॅस्क बिजनेस साॅल्यूशन में 11 पद, एलआईसी में 01 पद, कंसलटेंसी में 03 पद, गारमेंट मेकिंग शाॅप बालोद में 03 तथा स्काई आटोमोबाईल में 05 पदों पर युवाओं का चयन किया गया है।


.jpg)







.jpg)

Leave A Comment