निगम तुहर द्वार अंतर्गत महापौर संग गोठ 17 मई को वार्ड 30 प्रगति नगर में में होगा आयोजित
*निगम तुहर द्वार अंतर्गत महापौर संग गोठ 17 मई को वार्ड 30 प्रगति नगर में में होगा आयोजित*
*-महापौर नीरज पाल लोगो से होंगे रूबरू, शिविर में प्राप्त आवेदनों एवं समस्याओं का किया जाएगा निराकरण*
भिलाई नगर. नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत 17 मई को निगम तुहर द्वार अंतर्गत महापौर संग गोठ के जरिए शिविर का आयोजन किया जायेगा। महापौर नीरज पाल इस दौरान वार्ड छेत्र का दौरा करते हुए लोगों से रूबरू होंगे और समस्याओं को सुनकर उसका समाधान करेंगे। निगम तुहर द्वार के अंतर्गत महापौर संग गोठ के शिविर का आयोजन 17 मई को जोन क्रमांक 3 मदर टैरेसा नगर अंतर्गत वार्ड क्रमांक 30 प्रगति नगर स्वास्थ्य कार्यालय कैंप एक पानी टंकी दशहरा मैदान में आयोजित होगा। शिविर के माध्यम से शिकायतों एवं समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। आयुक्त रोहित व्यास ने अधिकारियों को शिविर स्थल की तैयारियों को लेकर आवश्यक निर्देश दिए हैं। वही अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी ने शिविर का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। शिविर के माध्यम से प्राप्त आवेदनों एवं समस्याओं का निराकरण होगा। शिविर का समय प्रातः 10 बजे से रखा गया है। प्रमुख रूप से मुख्यमंत्री मितान योजना, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, श्रम कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, शहरी आजीविका मिशन के तहत व्यक्तिगत लोन एवं अन्य योजना, नए नल कनेक्शन, गुमास्ता लाइसेंस एवं अनुज्ञप्ति लाइसेंस, भवन, दुकान, व्यापारिक प्रतिष्ठान का नियमितीकरण, स्ट्रीट लाइट संधारण, संपत्तिकर, भू भाटक, जलकर, यूजर चार्ज वसूली काउंटर, पाइपलाइन, बोर, पंप, हैंड पंप संधारण, वार्ड स्तर पर नाली रोड टूट-फूट संधारण, सफाई कार्य तथा मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत शिविर में लोगों को लाभान्वित किया जाएगा।
Leave A Comment