भर्ती नियम में आंशिक संशोधन
बिलासपुर/जिला कार्यालय में विगत 1 जून को निकाली गई भरती विज्ञापन नियम में आंशिक संशोधन किया गया है। अतिरिक्त कलेक्टर श्री आरए कुरूवंशी ने बताया कि विज्ञापित पद शीघ्रलेखक वर्ग-3 वेतनमान-28700-91300 वेतन मेट्रिक्स लेबल-8 के स्थान पर वेतन मेट्रिक्स लेबल-7 प्रतिस्थापित किया जाता है। इसी प्रकार विज्ञापित समस्त पदों के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांक के मेरिट के आधार पर उस क्रम के अनुपात रिक्त पदों के प्रवर्गवार 1 अनुपात 15 के मान से के स्थान पर 1 अनुपात 25 के मान से प्रतिस्थापित किया जाता है। समस्त आवेदक उक्त संशोधन को ध्यान में रखें।
Leave A Comment