अभिनेता सचिन जब 10 साल छोटी सुप्रिया पर दिल हार बैठे थे ...शादी के लिए बेलने पड़े थे पापड़
मुंबई। अभिनेता सचिन पिलगांवकर आज अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर उन्हें फैन्स के साथ-साथ सेलिब्रिटीज भी ढेरों बधाइयां दे रहे हैं। सचिन पिलगांवकर इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा है, एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत चार साल की छोटी उम्र में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी। इसके बाद वह कई सुपरिहट फिल्में जैसे 'शोले', 'अवतार', 'बालिका बधू' और 'पिया का घर' में नजर आए। सचिन पिलगांवकर को शुरुआत से ही उनकी एक्टिंग के लिए काफी सराहना मिली थी। सचिन ने अपने करियर में तो बड़ा मुकाम हासिल किया लेकिन अपनी लव लाइफ में उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था।
एक इंटरव्यू के दौरान सचिन पिलगांवकर ने इस बात का खुलासा किया था कि किस तरह सुप्रिया उन्हें एक नजर में ही भा गई थीं। दरअसल फिल्मों में एक्टिंग करने के कुछ समय बाद सचिन ने डायरेक्शन में अपना कदम रखा। सचिन की दूसरी निर्देशित मराठी फिल्म 'नवरी मिले नवरियाल' के सेट पर उनकी मुलाकात सुप्रिया से हुई। जहां उस समय सुप्रिया 17 साल की थीं तो वहीं सचिन पिलगांवकर 27 साल के थे। हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में सचिन ने बताया था, "वह स्टेज पर परफॉर्म कर रही थी और मुझे वह बहुत क्यूट लगी।"
दोनों ने 'नवरी मिले नवरियाल' फिल्म में साथ काम किया लेकिन सचिन सुप्रिया के लिए अपनी फीलिंग्स कबूल करने की हिम्मत नहीं जुटा सके। हालांकि जब आखिरकार सचिन ने एक्ट्रेस को अपनी भावनाएं बताईं तो सुप्रिया चौंक गई थीं। क्योंकि एक्ट्रेस को लगता था कि सचिन पहले से ही शादीशुदा हैं, लेकिन ऐसा नहीं था। 10 साल के ऐज गेप के कारण दोनों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। हालांकि 1985 में दोनों आखिरकार शादी के बंधन में बंध गए।
अपने रिलेशनशिप को लेकर सचिन पिलगांवकर ने एक इंटरव्यू में कहा था, "फैक्ट यह है कि हम एक-दूसरे से हमेशा सहमत नहीं होते। हम अपने मतभेदों को लेकर खुलकर विचार करते हैं। जब वह चाहती है मेरी आलोचना करती है। और इन सबके बावजूद लोग जानते हैं कि हम कभी दिखावा नहीं करते। हम जो हैं वो हैं। एक दूसरे के लिए हमारा भरोसा, ईमानदारी और विश्वास हमें एक पावर कपल बनाता है। मैं सुप्रिया के बिना अधूरा हूं।"
Leave A Comment