35 साल की हुई श्रद्धा आर्या, वक्त के साथ-साथ हो गईं और भी खूबसूरत
मुंबई। टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या का आज 35 वां जन्मदिन है। एक्ट्रेस के जन्मदिन के इस खास मौके पर फैंस से लेकर सितारे तक उन्हें ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं। श्रद्धा आर्या इस वक्त टीवी की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हैं। एक्ट्रेस को 'कुंडली भाग्य' की प्रीता के नाम से खूब जाना जाता है। खास बात तो यह है कि एक्टिंग की दुनिया में आने के बाद एक्ट्रेस ने अपना जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन भी किया है। यूं तो एक्ट्रेस बचपन से ही क्यूट और खूबसूरत थीं, लेकिन आज भी उनकी तस्वीरें देखकर उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता।
श्रद्धा आर्या के जन्मदिन के मौके पर उनकी एक फोटो खूब वायरल हो रही है, जिसमें वह स्कूल की ड्रेस में अपनी दोस्त के साथ पोज देती नजर आईं। फोटोज में एक्ट्रेस की मुस्कान देखने लायक थी। श्रद्धा आर्या हमेशा से ही एक्टर बनना चाहती थीं, जिसके लिए उन्होंने जीटीवी के 'इंडियाज बेस्ट सिनेस्टार की खोज' में भी हिस्सा लिया था और फस्र्ट रनरअप बनी थीं। श्रद्धा ने एक्टिंग करियर की शुरुआत तेलुगु फिल्म से की थी, जिसमें वह एसजे सूर्या के साथ मुख्य भूमिका अदा करती हुई दिखाई दी थीं। इस फिल्म की तुलना में श्रद्धा आर्या का लुक काफी बदल चुका है।
श्रद्धा आर्या ने तेलुगु सिनेमा के बाद फिल्म 'निशब्द' से बॉलीवुड में कदम रखा था, जिसमें वह अमिताभ बच्चन के साथ नजर आई थीं। वहीं इस फिल्म के बाद एक्ट्रेस शाहिद कपूर और आयशा टाकिया की 'पाठशाला' में नजर आई थीं। श्रद्धा आर्या ने टीवी की दुनिया में सीरियल 'मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की' से कदम रखा था। शो में उनकी एक्टिंग और उनकी सादगी को खूब पसंद किया गया था, जिसके बाद वह 'तुम्हारी पाखी' में भी नजर आई थीं। श्रद्धा आर्या बीते कई सालों से एकता कपूर के शो 'कुंडली भाग्य' में नजर आ रही हैं, जिसमें एक्ट्रेस प्रीता का किरदार अदा कर रही हैं। शो में धीरज धूपर के साथ उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया था।
बता दें कि श्रद्धा आर्या 'कुंडली भाग्य' के एक एपिसोड के लिए करीब एक लाख रुपये चार्ज करती हैं। एक्ट्रेस अक्सर सोशल मीडिया पर भी एक्टिव नजर आती हैं।
Leave A Comment