सनी लियोनी, अर्जुन के साथ करेंगी इस शो को होस्ट
मुंबई। पॉपुलर रियलिटी शो 'एमटीवी स्प्लिट्सविला एक्स4' अपने नए सीजन को लेकर सुर्खियों में है। जल्द ही इसका नया सीजन शुरू होने वाला है। इस बार शो में एक नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा। दरअसल, शो को अर्जुन बिजलानी और सनी लियोनी मिलकर होस्ट करते नजर आएंगे।
इस बारे में अर्जुन बिजलानी का कहना है, मैं 'एमटीवी स्प्लिट्सविला एक्स4' का हिस्सा बनकर बेहद रोमांचित महसूस कर रहा हूं। युवाओं के बीच इस शो के प्रति हमेशा ही गजब का क्रेज देखने को मिला है। साथ ही इस शो के गेम-चेंजिंग कॉन्सेप्ट भी मुझे बेहद पसंद आए हैं।' अर्जुन बिजलानी ने आगे कहा, 'मेरे फैंस को पता है कि नई और मजेदार चीजों के लिए मैं हमेशा तैयार रहता हूं। ऐसे में इस शो को लेकर मैं बेहद उत्साहित हूं।' उन्होंने कहा कि अपनी को-होस्ट सनी लियोनी के साथ शो के इस नए सीजन को बुलंदियों पर ले जाने के लिए उत्साहित हूं और उम्मीद है कि फैंस को ये शो बेहद पसंद आएगा।
इस शो को लेकर सनी लियोनी भी बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, 'अपने को-होस्ट अर्जुन बिजलानी के साथ मैं इस शो के नए सीजन के लिए तैयार हूं।' सनी ने आगे कहा, 'अर्जुन काफी फन लविंग हैं। मुझे यकीन है कि यह शो धमाकेदार होने वाला है। दर्शक इस शो को खूब एंजॉय करने वाले हैं।'
बता दें कि अर्जुन बिजलानी कई पॉपुलर टीवी शो का हिस्सा रह चुके हैं। मगर, एमटीवी के इस युवा केंद्रित शो को वह पहली बार होस्ट करते नजर आएंगे। अर्जुन बिजलानी 'लेफ्ट राइट लेफ्ट', 'नागिन' , 'मोहे रंग दे', 'रिमिक्स', 'कार्तिका' और 'काली - एक पुनर अवतार' जैसे सीरियलों में नजर आ चुके हैं।
Leave A Comment