'पोन्नियन सेल्वन' के सेट से वायरल हुआ ऐश्वर्या राय बच्चन का फोटो, लोगों को याद आई 'हम दिल दे चुके सनम' वाली नंदिनी
मुंबई। बॉलीवुड की खूबसूबरत और टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने काम से लोगों को दीवाना बनाया हुआ है। वह एक बार फिर फिल्मी पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। ऐश्वर्या राय बच्चन साउथ की फिल्म 'पोन्नियन सेल्वन' में नजर आने वाली हैं। फिल्म से उनका फस्र्ट लुक सामने आया था तब से फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
ऐश्वर्या राय बच्चन की जो फोटो सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, उसमें आप देख सकते हैं कि वह ट्रेडिशनल अंदाज में नजर आ रही हैं। ऐश्वर्या राय बच्चन ने मैचिंग लहंगा और ज्वेलरी पहनी हुई है और सेट पर कैमरे के पास बैठकर पोज देती हुई नजर आ रही हैं। फैंस को उनकी ये तस्वीर खूब पसंद आ रही है और जमकर कमेंट कर रहे हैं। फिल्म 'पोन्नियन सेल्वन' में ऐश्वर्या राय बच्चन नंदिनी का किरदार निभाते हुए नजर आएंगी। बताते चलें कि फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन के शाही लुक पर काफी काम किया गया है। उनके लुक के अलावा उनकी ज्वेलरी को तैयार करने में महीनों का समय लगा है। इस तरह से ऐश्वर्या राय बच्चन को 10वीं सदी की रानी दिखाने के लिए मेकर्स ने काफी मेहनत की है। मणिरत्नम के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म 'पोन्नियन सेल्वन' में ऐश्वर्या राय बच्चन के अलावा तृषा कृष्णन, विक्रम और कार्थी जैसे स्टार नजर आएंगे। ये फिल्म 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। मणिरत्नम इस फिल्म को भारी लागत के साथ बना रहे हैं। जिसके लिए उन्होंने लायका प्रोडक्शन के साथ हाथ मिलाया है। बताया जा रहा है इस फिल्म को बनाने में मेकर्स ने 500 करोड़ रुपये का बजट रखा है।
---
Leave A Comment