नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी अगली फिल्म में नजर आएंगे इस लुक में ... कहा-अब समझ आ गया हिरोइन तैयार होने में इतना टाइम क्यों लेती हैं
मुंबई। सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक माने जाने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी आजकल अपनी आने वाली फिल्म 'हड्डी' के फस्र्ट लुक को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में नवाज का डबल रोल है। इनमें से एक रोल एक महिला का है जबकि दूसरा रोल एक ट्रांसजेडर का है। जब नवाज का यह फस्र्ट लुक सामने आया तो लोग इसकी तुलना अर्चना पूरन सिंह से करने लगे। अब नवाज ने कहा है कि वह इस रोल को निभाने के बाद समझ गए हैं कि एक्ट्रेस को एक शॉट के लिए तैयार होने में इतना वक्त क्यों लगता है।
डायरेक्शन अक्षत अजय शर्मा के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'हड्डी' एक रिवेंज ड्रामा फिल्म है। नवाज और अक्षत की मुलाकात वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' के सेट्स पर हुई थी। अक्षत इस सीरीज में असिस्टेंट डायरेक्टर थे। जब 'हड्डी' की शूटिंग शुरू हुई तो नवाज को इस लुक में तैयार होने में 3 घंटे का समय लगता था। नवाज ने कहा, 'जब मैं एक महिला की ड्रेस में होता था तो मेरी बेटी बड़ी अपसेट हो जाती थी। अब उसे इस रोल के बारे में पता चला है तो वह ठीक है और समझ गई है।' 'इस एक्सपीरियंस के बाद मैं इतना जरूर कहूंगा कि अब मैं सभी एक्ट्रेस का सम्मान करता हूं जो ये काम रोजाना करती हैं। इतना सारा ताम-झाम होता है। बाल, मेकअप, कपड़े, नेल्स...पूरा संसार लेकर चलना पड़ता है। अब मुझे समझ में आ गया है कि अभिनेत्रियों को तैयार होने और वैनिटी वैन से बाहर निकलने में इतना वक्त क्यों लगता है। यह बिल्कुल ठीक है और अब मैं आराम से उनका इंतजार कर पाऊंगा।'
नवाजुद्दीन सिद्दीकी पिछली बार फिल्म 'हीरोपंती 2' में नजर आए थे। 'हड्डी' के अलावा वह 'अद्भुत', 'टीकू वेड्स शेरू', 'नूरानी चेहरा', 'बोले चूडिय़ां' और 'अफवाह' जैसी फिल्मों में भी नजर आएंगे।
Leave A Comment