एक बार फिर प्रभास की आवाज बने शरद केलकर....आदिपुरुष फिल्म के हिन्दी संस्करण में देंगे अपनी आवाज
मुंबई। निर्देशक ओम राउत की अगली फिल्म 'आदिपुरुष के लिए सिनेमाघरों की बुकिंग पर काम शुरू हो चुका है। ये फिल्म दुनिया भर में करीब 20 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज की तैयारी में है। फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन पर काम तेजी से जारी है। इसके आईमैक्स संस्करण पर अमेरिका में काम चल रहा है और जल्द ही फिल्म की डबिंग पर काम शुरू होने जा रहा है। फिल्म में प्रभास पराक्रमी राम का चरित्र निभा रहे हैं लेकिन फिल्म 'साहोÓ और 'राधेश्यामÓ में प्रभास की हिंदी को मिली निराशाजनक प्रतिक्रिया के चलते 'बाहुबली सीरीज के बाद एक बार उनकी आवाज हिंदी में डब करने की तैयारी शुरू हो चुकी है।
भारतीय सिनेमा की सबसे कामयाब फिल्म फ्रेंचाइजी में शुमार 'बाहुबली में लोकप्रिय अभिनेता शरद केलकर ने प्रभास के किरदारों को आवाज दी थी। शरद केलकर को ही फिल्म 'आदिपुरुष के हिंदी संस्करण में पराक्रमी राम की आवाज बनाने की बात भी फाइनल हो चुकी है। शरद केलकर ने इस फैसले की बात अपने मित्रों के बीच साझा करनी शुरू की है और फिल्म बनाने वाली कंपनी टी सीरीज के सूत्रों ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है।
'बाहुबलीÓ सीरीज के बाद ये दूसरा मौका होगा जब शरद केलकर अभिनेता प्रभास की किसी बहुभाषी फिल्म के लिए हिंदी में डबिंग करते नजर आएंगे। अखिल भारतीय सुपरस्टार बनने की कोशिशों के चलते प्रभास ने अपनी पिछली फिल्मों 'साहोÓ और 'राधेश्यामÓ के हिंदी संस्करणों की डबिंग खुद की थी और दोनों ही फिल्में खास कारोबार नहीं कर पाई थीं।
फिलहाल फिल्म के म्यूजिक रिलीज कार्यक्रम को लेकर भी टी सीरीज में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। कंपनी का इरादा अयोध्या में प्रभास, कृति सैनन, सैफ अली खान और देवदत्त नागे के साथ अक्तूबर के महीने में एक भव्य कार्यक्रम करने का है। फिल्म की टीम इससे पहले अगले महीने भी अयोध्या में पूजा करने का एक कार्यक्रम बना रही है। फिल्म के निर्देशक ओम राउत के सामने कंपनी की तरफ से इन कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की जा चुकी है। अगले साल मकर संक्रांति के ठीक दो दिन पहले यानी 12 जनवरी को रिलीज होने जा रही फिल्म 'आदिपुरुष में राम का चरित्र प्रभास, लक्ष्मण का चरित्र सनी सिंह और सीता का चरित्र कृति सैनन निभा रही हैं। फिल्म में रावण के किरदार में सैफ अली खान दिखेंगे जबकि हनुमान के चरित्र के लिए मराठी अभिनेता देवदत्त नागे को लिया गया है।
फिल्म 'आदिपुरुष को हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम के अलावा अंग्रेजी मे भी रिलीज किया जाएगा। हिंदी और तेलुगू में शूट की गई इस फिल्म की डबिंग इंडोनेशिया, श्रीलंका, जापान और चीन व तमाम दूसरे देशों की स्थानीय भाषाओं में भी करने की तैयारियां अंतिम चरण में है।
Leave A Comment