सोनू सूद के लिए फैन ने अपने खून से बनाई पेटिंग... एक्टर ने की येे गुजारिश ....
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है लेकिन उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान जो काम किया है उससे वह लोगों के नजरों में रियल लाइफ स्टार बन गए हैं। सोनू सूद ने कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन से लोगों की मदद करना शुरू किया था और ये मदद का सिलसिला अभी भी बरकरार है। वहीं, लोगों सोनू सूद की दारियादिली के इस तरह कायल हैं कि उनके लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। हाल ही में सोनू सूद के एक फैन ने अपने खून से उनकी पेटिंग बनाई और उन्हें गिफ्ट करने पहुंच गए। सोनू सूद ने उनकी पेटिंग को लिया ,लेकिन उनसे अपील की कि - वह खून को इस तरह से बर्बाद ना करें बल्कि जरूरतमंदों को दान करें।
राजाराम गुर्जर एक ट्विटर यूजर ने एक वीडियो शेयर किया है। इसमें सोनू सूद अपने फैंस के साथ नजर आ रहे हैं। वहीं, माधू गर्जुर नाम के एक फैन ने सोनू सूद को उनकी पेंटिंग गिफ्ट की। सबसे खास बात ये है कि ये पेंटिंग फैन ने अपने खून से बनाई है। फैन ने सोनू सूद से कहा कि वह उनके लिए अपनी जान भी दे सकता है क्योंकि वह भगवान से कम नहीं हैं। सोनू सूद ने इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए गुजारिश की, 'खून दान करो मेरे भाई, खून से मेरी पेंटिंग बनाकर व्यर्थ नहीं। बहुत बहुत आभार।


.jpeg)


.jpg)

.jpg)
.jpeg)

Leave A Comment