ये हैं धर्मेंद्र के हैंडसम पोते धरम, बॉबी देओल ने बड़े नाजों से पाला है
मुंबई। अभिनेता धर्मेंद्र के पोते और अभिनेता बॉबी देओल के बेटे धरम ने कुछ दिन पहले ही अपना 18 वां जन्मदिन मनाया है। इस मौके पर जारी फोटो देखकर धर्मेन्द्र के प्रशंसक उन्हें बधाई दे रहे हैं और धरम को अगला सुपर स्टार बता रहे हैं। धरम काफी हैंडसम हैं और माना जा रहा है कि वह अपने दादा धर्मेंद्र और अंकल सनी और पापा बॉबी की तरह बॉलीवुड में कॅरिअर बना सकते हैं। हालांकि अभी इस बारे में उनके पापा बॉबी ने कुछ कहा नहीं है।
वहीं धर्मेन्द्र के पोते और सनी देओल के बेटे करण बॉलीवुड में डेब्यू कर चुके हैं। वह फिल्म 'पल पल दिल के पास' में नजर आए थे। फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर सकी। अब वह अपने दादा धर्मेन्द और पापा सनी और अंकल बॉबी के साथ 'अपने 2' फिल्म में नजर आएंगे। यह उनके होम प्रोडक्शन की फिल्म होगी। करण अपने लुक पर काफी ध्यान देते हैं।
गौरतलब है कि धर्मेन्द्र ने दो शादियां की हैं- पहली प्रकाश कौर से और दूसरी हेमामालिनी से। प्रकाश कौर से उनकी चार संतानें हैं सनी देओल, बॉबी, बेटियां-विजेता और अजीता। वहीं हेमामालिनी की दो बेटियां हैं - ईशा और आहना। बॉबी के दो बेटे हैं- आर्यमन देओल, धरम देओल। वहीं सनी देओल के भी दो बेटे हैं- करण और राजवीर देओल।


.jpeg)


.jpg)

.jpg)
.jpeg)

Leave A Comment