मिस यूनिवर्स इंडिया रिया सिंघा अयोध्या की राम लीला में निभाएंगी देवी सीता का किरदार, मनोज तिवारी बनेंगे भगवान राम
अयोध्या । मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 रिया सिंघा इस साल विश्व प्रसिद्ध अयोध्या की राम लीला में देवी सीता का किरदार निभाने जा रही हैं, जबकि बीजेपी नेता और अभिनेता-गायक मनोज तिवारी भगवान राम की भूमिका निभाएंगे।. बीजेपी नेता और अभिनेता रवि किशन सुग्रीव की भूमिका निभाएंगे.। माता सीता का किरदार निभाने को लेकर रिया सिंघा काफी एक्साइटेड हैं.।
उन्होंने कहा- मैं, मिस यूनिवर्स इंडिया 2024, देवी सीता की भूमिका में दुनिया की सबसे बड़ी राम लीला के लिए अयोध्या आ रही हूं.।भगवान राम और सीता के आशीर्वाद से मुझे यह अवसर मिला है.। पिछले साल, 36 करोड़ लोगों ने राम लीला देखी।. इस साल अयोध्या की राम लीला में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से लगभग 50 करोड़ लोग शामिल होंगे.। उन्होंने कहा कि इसके लिए मैं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और अयोध्या की राम लीला के संस्थापक सुभाष मलिक का आभार व्यक्त करती हूं।
Leave A Comment