39 की उम्र में मां बनीं टीवी की 'गोपी बहू', पति शाहनवाज के साथ वीडियो शेयर कर दी गुड न्यूज
मुंबई । टीवी इंडस्ट्री की 'गोपी बहू' उर्फ देवोलीना भट्टाचार्जी मां बन गई हैं। उन्होंने 18 दिसंबर को अपनी पहली संतान को जन्म दिया है। देवोलीना भट्टाचार्जी और उनके पति शाहनवाज शेख ने अपने घर एक बेटे का स्वागत किया जिसकी जानकारी उन्होंने एक क्यूट वीडियो के जरिए फैंस को दी है।साथ निभाना साथिया फेम एक्ट्रेस ने अपनी डिलीवरी के एक दिन बाद अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए अपने बेबी बॉय के जन्म की गुड न्यूज शेयर की है। जैसे ही देवोलीना ने ये वीडियो शेयर किया, उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया।
देवोलीना भट्टाचार्जी ने जो वीडियो शेयर किया है, वो ब्लू की थीम में है और उसमें एक बच्चा, पालना और कुछ झूले रखे दिख रहे हैं। इसके साथ लिखा है- हम अपने बेबी बॉय के आगमन की घोषणा करते हुए काफी खुशी महसूस कर रहे हैं। इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- "हेलो वर्ल्ड। हमारा एंजेल बॉय आ चुका है। 18•12•2024"
इंडस्ट्री से कई कलाकारों ने देवोलीना और शाहनवाज को माता-पिता बनने के लिए कमेंट सेक्शन में शुभकामनाएं देना शुरू कर दिया है। फैंस भी एक्ट्रेस के मां बनने पर फूले नहीं समा रहे हैं और लगातार कमेंट करते हुए कपल को बधाई दे रहे हैं।
देवोलीना की प्रेग्नेंसी को लेकर लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही थीं लेकिन फिर इसी साल 15 अगस्त को उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इन खबरों पर मुहर लगाई। एक्ट्रेस ने अपने घर में पूजा कराई थी जिसकी तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने रिवील किया कि वो जल्द मां बनने वाली हैं। तबसे ही एक्ट्रेस लगातार अपनी प्रेग्नेंसी के फेज को दिखाते हुए तस्वीरें और रील्स शेयर करती रही हैं।
Leave A Comment