'द वायर' के अभिनेता जेम्स रैनसन ने आत्महत्या की
लॉस एंजिलिस । एचबीओ टीवी चैनल की प्रसिद्ध श्रृंखला 'द वायर' में जिगी सोबोटका की भूमिका निभाने वाले अभिनेता जेम्स रैनसन ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली। वह 46 वर्ष के थे।
लॉस एंजिलिस काउंटी चिकित्सकीय परीक्षक कार्यालय के ऑनलाइन रिकॉर्ड के अनुसार, ‘‘आत्महत्या करने के कारण’’ रैनसन की शुक्रवार को मौत हो गई।
जेम्स रैनसोन ने HBO सीरीज़ 'द वायर' के सीज़न 2 में ज़िगी सोबोटका (Ziggy Sobotka) का किरदार निभाया था। वह हॉरर फिल्मों 'इट चैप्टर टू' (It Chapter Two) और 'द ब्लैक फ़ोन' (The Black Phone) में भी अपनी भूमिकाओं के लिए जाने जाते थे।

.jpg)
.jpeg)



.jpg)
.jpeg)

Leave A Comment