सहारा लेकर स्विमिंग करते दिखे धर्मेंद्र .......
नई दिल्ली। : बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र 89 साल की उम्र में भी अपनी फिटनेस पर पूरी तरह से ध्यान दे रहे हैं. धर्मेंद्र जिम से लेकर योग और फिजियोथेरेपी की भी मदद ले रहे हैं. बॉलीवुड के हीमैन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपने फोटोज और वीडियोज फैंस के साथ साझा करते नजर आ जाते हैं. अब इसी बीच धर्मेंद्र ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह स्विमिंग पूल में तैरते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद धर्मेंद्र के फैंस काफी टेंशन में आ गए हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि धर्मेंद्र ( स्विमिंग कॉस्ट्यूम में नजर आ रहे हैं. तो पूल में उतरे हुए हैं और उनके साथ एक ट्रेनर भी दिख रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो सिर पर हैट लगाए भी नजर आ रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में धर्मेंद्र काफी दुबले-पतले लग रहे हैं. वीडियो में एक्टर की इस हालत को देखकर फैंस काफी टेंशन में आ गए हैं और उनके स्वस्थ रहने की दुआ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'आप बेहद ही स्मार्ट हैं सर.' तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'शेर कभी भी बूढ़ा नहीं होता.' तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'इस उम्र में भी वर्कआउट करना क्या बात है सर.' एक और यूजर ने लिखा, 'आप कमाल के हैं सर.'
बता दें कि बॉलीवुड के हीमैन के नाम से मशहूर धर्मेंद्र एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत साल 1960 में फिल्म 'दिल भी तेरा, हम भी तेरे.' इसके बाद वह एक के बाद एक सुपरहिट फिल्मों में नजर आईं. साल 1987 में उन्होंने एक साथ सबसे ज्यादा हिट फिल्में दी थीं. उन्होंने एक साथ 7 हिट फिल्में दी थीं. अपने पूरे करियर में उन्होंने 200 से अधिक फिल्मों में काम किया है. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उनके इंस्टाग्राम हैंडल पर 2.2 मिलियन लोग फॉलो किए हैं.
Leave A Comment