झनक' में लीप के बाद फिर लगेगा लव ट्रायंगल का तड़का, ये तीन TV कलाकार हुए फाइनल?
मुंबई। सीरियल 'झनक' में लीप आने वाला है जिसके लिए मेकर्स नई स्टार कास्ट की तलाश में इन दिनों मसरूफ़ हैं। खबर मिली है कि 'झनक' के लिए दो टीवी हसीनाएं और एक एक्टर को मेकर्स ने कन्फर्म कर लिया है।
हिबा नवाब, कृशाल आहूजा और चांदनी शर्मा लीप के बाद 'झनक' को अलविदा कह देंगे। नए चेहरों के लिए मेकर्स ने कई टीवी स्टार्स को सीरियल का ऑफर भेजा। अब रिपोर्ट के अनुसार जोहेब सिद्दीकी , रिया शर्मा और एरिका फर्नांडिस को लीड चेहरों के लिए चुन लिया गया है। कहा ये भी जा रहा है एरिका जल्द ही अपना मॉक शूट देंगी तो रिया और जोहेब पहले से ही 'झनक' का हिस्सा बन चुके हैं। स्टार कास्ट से देख लोग अनुमान लगा रहे हैं कि लीप के बाद भी 'झनक' में लव ट्रायंगल ही देखने को मिलेगा।
अगर एरिका 'झनक' में नजर आती है तो उनका कई सालों बाद टीवी की दुनिया में कमबैक होगा। साल 2022 में ही एरिका ने भारत छोड़ दुबई में जाकर बस गईं थी। कुछ रंग प्यार के और कसौटी जिंदगी जैसे सीरियल में एरिका नजर आ चुकी हैं। एरिका के कमबैक की खबर सुन फैंस कफ उत्सुक हो गए हैं। हालांकि इन सभी खबरों पर मेकर्स और कलाकारों की तरफ से कोई औपचारिक बयान सामने नहीं आया है।
Leave A Comment