तबाह हो चुकी अनुपमा की जिंदगी में आएगा अब तक का सबसे बड़ा ट्विस्ट
नई दिल्ली। सीरियल अनुपमा इस समय लगातार लोगों की निगाहों में बना हुआ है. जबरदस्त टीआरपी आने के बाद भी लोग सीरियल अनुपमा को ट्रोल कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि मेकर्स जानबूझकर सीरियल अनुपमा की कहानी को आगे बढ़ा रहे हैं. फैंस ने अभी से सीरियल अनुपमा को बायकॉट करना शुरू कर दिया है. ऐसे में सीरियल अनुपमा के मेकर्स ने भी कमर कस ली है. खबर है कि डर के मारे सीरियल अनुपमा के मेकर्स वो करने वाले हैं जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार था. सीरियल अनुपमा में अनुज की एंट्री हो सकती है. . रिपोर्ट्स की मानें तो सीरियल अनुपमा की भयंकर ट्रोलिंग को देखते हुए मेकर्स ने अनुज को वापस लाने का फैसला किया है. वैसे भी मेकर्स ने पूरी तरह से अनुज के किरदार को खत्म नहीं किया था.
सीरियल अनुपमा में दिखाया गया था कि अनुज खाई में गिर जाता है लेकिन उसकी लाश किसी को नहीं मिलती है. ऐसे में अनुज के वापसी के चैंस अब भी हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो गौरव खन्ना ने सीरियल अनुपमा में वापसी करने के लिए तैयारी करनी शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि गौरव खन्ना के पास किसी भी समय राजन शाही का फोन जा सकता है. राजन शाही समझ चुके हैं कि अनुज के बिना अनुपमा की कहानी देखने में लोग खास दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. ऐसे में अनुज की वापसी करवाने में ही भलाई होगी.
सीरियल अनुपमा में अनुज की एंट्री की खबर ने तो फैंस का दिन ही बना दिया है. लोग लगातार सीरियल अनुपमा में अनुज के आने का जश्न मना रहे हैं. गौरतलब है कि बीते कई महीनों से लोग सीरियल अनुपमा के मेकर्स को अनुज की एंट्री करवाने के लिए कह रहे हैं. अब अनुज का आना फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं है.
ख्याति ने किया राही का जीना हराम
अनुज के आने से ठीक पहले ही सीरियल अनुपमा की कहानी में तेजी से बदलाव नजर आ रहे हैं. अब तक ख्याति ने बवाल मचाया हुआ था. अब पराग और वसुंधरा मिलकर ख्याति को सबक सिखाने वाले हैं. पराग ख्याति को बिजनेस के मामलों से दूर रहने की सलाह देगा.
अनुज का कहानी में होगा ग्रैंड वैलकम
बताया जा रहा है कि मेकर्स सीरियल अनुपमा की कहानी में अनुज की धमाकेदार एंट्री करवाने वाले हैं. मेकर्स जानते हैं कि इस दिन का फैंस बहुत दिनों से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि सालों बाद अनुज और अनुपमा का मिल कैसे होगा.
राही के हाथ लगेगी बड़ी सफलता
पराग की मदद से राही अपनी खुद की एक एकेडमी खोलने वाली है. इस एकेडमी में अनुपमा की धमाकेदार एंट्री होने वाली है. अनुपमा प्रेम की मदद से राही के करीब जाएगी. इसी बीच सीरियल अनुपमा की कहानी में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे.
Leave A Comment