संजय कपूर के शव को भारत लाने में हो सकती है देरी?
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड और मशहूर बिजनेसमैन संजय कपूर के निधन की खबर से फिल्म और कारोबारी जगत में शोक की लहर है, लेकिन इस बीच उनका पार्थिव शरीर भारत लाने में देरी हो रही है, जिसके पीछे की ये बड़ी वजह सामने आई है. 12 जून को लंदन में पोलो खेलते वक्त उनका हार्ट अटैक से निधन हो गया. अब सवाल उठ रहा है, कि उनका पार्थिव शरीर भारत कब लाया जाएगा, क्योंकि इसमें काफी देरी हो रही है. एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, संजय कपूर अमेरिकी नागरिक थे, और क्योंकि उनकी मौत यूके (लंदन) में हुई है, ऐसे में अंतरराष्ट्रीय नियमों और कागजी प्रक्रियाओं की वजह से चीजें काफी जटिल हो गई हैं. पोस्टमार्टम और डेथ सर्टिफिकेट जैसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स में वक्त लग रहा है.
Leave A Comment