रकुल प्रीत सिंह नहीं बल्कि ये ग्लोबल स्टार थीं 'रामायण' की शूर्पणखा के लिए पहली पसंद
नई दिल्ली। बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'रामायण' इन दिनों खूब चर्चा में है. नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म को लेकर दर्शक बेहद एक्साइटेड हैं. रणबीर कपूर, साईं पल्लवी और यश जैसे बड़े सितारों से सजी इस फिल्म में अब एक और बड़ा खुलासा हुआ है, जो शूर्पणखा के रोल से जुड़ा है. फिल्म में रावण की बहन शूर्पणखा की दमदार भूमिका में रकुल प्रीत सिंह नजर आएंगी, लेकिन क्या आप जानते हैं, कि इस किरदार के लिए पहली पसंद वो नहीं थी, बल्कि ये ग्लोबल स्टार थीं?
यह एक्ट्रेस थीं पहली पसंद
एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के मेकर्स इस पावरफुल रोल के लिए पहले प्रियंका चोपड़ा को कास्ट करना चाहते थे. शूर्पणखा को रामायण की कहानी का टर्निंग पॉइंट माना जाता है, इसलिए मेकर्स इस रोल के लिए प्रियंका को कास्ट करना चाहते थे, हालांकि, प्रियंका अपने इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स में इतनी बिजी हैं, कि डेट्स मिलना मुमकिन नहीं था. ऐसे में मेकर्स ने रकुल प्रीत सिंह को अप्रोच किया और उन्होंने तुरंत इस रोल के लिए हामी भर दी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रकुल ने इस किरदार में एक अलग तरह की एनर्जी और ताजगी डाली है. वह शूर्पणखा के इमोशंस और इंटेंसिटी को बखूबी निभा रही हैं.
कब होगी फिल्म रिलीज?
रामायण एक डुओलॉजी है, यानी इसकी दो फिल्में आएंगी. इस फिल्म का पहला पार्ट दिवाली 2026 में रिलीज होगा, जबकि दूसरा पार्ट दिवाली 2027 में रिलीज होने की बात सामने आई है.
कास्टिंग पर नजर डालें तो, भगवान राम के किरदार में रणबीर कपूर, माता सीता के रोल में साईं पल्लवी, तो रावण के किरदार में यश, वहीं हनुमान जी के रोल में सनी देओल, तो लक्ष्मण जी के किरदार में रवि दुबे, मंदोदरी के रोल में काजल अग्रवाल, तो कैकेयी के किरदार में लारा दत्ता नजर आएंगे.फिलहाल, फिल्म की शूटिंग जोरों पर है. रणबीर कपूर ने अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है, और यश इन दिनों मुंबई में शूट कर रहे हैं.
प्रियंका की अगली बड़ी वापसीहालांकि प्रियंका चोपड़ा 'रामायण' का हिस्सा नहीं बन सकीं, लेकिन फैंस को निराश होने की जरूरत नहीं है. वह जल्द ही एस. एस. राजामौली की अगली फिल्म में महेश बाबू के साथ नजर आने वाली हैं. इसके अलावा वह अटली और अल्लू अर्जुन की फिल्म के लिए भी चर्चा में थीं, लेकिन उस प्रोजेक्ट को उन्होंने मना कर दिया और बाद में वो फिल्म दीपिका पादुकोण की झोली में चली गई.
Leave A Comment